Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में हिन्दू समाज, आयुक्त कार्यालय के सामने पढ़ेगा हनुमान चालीसा
बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में कोटा में रविवार को बैठक हुई, जिसमें 31 जनवरी को संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया गया.
![Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में हिन्दू समाज, आयुक्त कार्यालय के सामने पढ़ेगा हनुमान चालीसा Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri Supporters Hindu society on roads Hanuman Chalisa Paath commissioner office ann Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में हिन्दू समाज, आयुक्त कार्यालय के सामने पढ़ेगा हनुमान चालीसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/037472b2a7550dbabd270d0f60d216091675000721741648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. अब कोटा में भी हिंदू संगठनों ने उनका समर्थन किया है. प्रदर्शन करते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता 31 जनवरी को संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा. गोदावरी धाम पर धर्म प्रेमियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ये निर्णय लिया गया है. कहा गया कि कुछ दिनों पूर्व बागेश्वर धाम बालाजी के कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर राष्ट्र एवं धर्म विरोधी लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों एवं सनातन धर्म पर षडयंत्र पूर्वक किए जा रहे हमलों के विरोध में ऐसा निर्णय लिया गया है.
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में मंगलवार को सुबह 11.00 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय पर शहर के सनातन धर्म प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले समस्त हिंदू समाज की ओर से विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्री राम स्तुति का आयोजन किया जाएगा. साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा एवं धमकियां देने वाले लोगों और इस षड्यंत्र में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.
सनातन धर्म व राष्ट्र पर प्रहार बर्दाश्त नहीं होगा
शहर के प्रबुद्ध जनों एवं धर्म प्रेमियों की ये बैठक गोदावरी धाम के बाबा शैलेंद्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें मोटे महादेव के संत दशरथ दास महाराज भी उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए शैलेंद्र भार्गव ने कहा कि किसी भी कीमत पर सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के ऊपर षडयंत्र पूर्वक प्रहार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
हमारा धर्म हमें सिखाता है कि वसुधैव कुटुंबकम भाव रखते हुए सभी के कल्याण की कामना करें, पर अगर षड्यंत्रकारी शक्तियां और राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे धर्म और राष्ट्र के ऊपर हमला करती हैं तो उसका जवाब देने का दायित्व हमारे ऊपर है.
विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है भारत
समस्त हिंदू समाज में वह क्षमता है कि ऐसी ताकतों को जड़ से उखाड़ कर फेंक दें. आज वर्तमान समय में जिस प्रकार से राष्ट्रवाद एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो रहा है, साथ ही लोग अपने धर्म में स्वेच्छा से घर वापसी कर रहे हैं, समस्त हिंदू समाज एक जाजम पर आने का प्रयास कर रहा है. इससे इन ताकतों में बौखलाहट है और इसी का नतीजा है कि षड्यंत्र रच कर सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश योजनाबद्ध तरीके से की जा रही है.
हालांकि, इसे भारत का सनातनी और राष्ट्रवादी व्यक्ति कतई स्वीकार नहीं करेगा. ऐसे लोगों को जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पूरे विश्व को भारतीय सनातन धर्म की ताकत का एहसास हो रहा है और भारत एक बार पुन: अपने पुराने वैभव की ओर लौटते हुए विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, इसी से ऐसे लोगों को तकलीफ हो रही है.
सामाजिक-धार्मिक और राजनीतिक लोग एक मंच पर आएं
शैलेंद्र भार्गव ने कहा कि जब भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए आह्वान किया जाए, समस्त राष्ट्र भक्त लोग एक साथ खड़े हों और इसी का उदाहरण 31 जनवरी को प्रात: 11 बजे होने वाले हनुमान चालीसा के पाठ में दिया जाएगा. बैठक में विभिन्न समाज के लोग सहित राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि लोग शामिल हुए. हनुमान चालीसा से पूर्व शंखनाद एवं श्री राम स्तुति का आयोजन होगा. उसके बाद आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा. संतों के प्रतिनिधिमंडल की ओर से संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)