Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल और राजनेता चुनावी मैदान में बाजी मारने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. राजनीतिक दल के साथ-साथ निर्दलीय भी मैदान में उतर कर जनता से मिल रहे हैं. अलवर के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में पहुंचकर चुनावी रण में दौड़ते दिखे. विधायक बलजीत यादव ने एलान किया है कि वह राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर जनता से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर दौड़ लगाएंगे और अपना विरोध प्रकट करेंगे.


अलवर के बहरोड़ जिले के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने जोधपुर में शनिवार को मेहरानगढ़ किले की ओर जाने वाली सड़क पर अपने कुछ समर्थकों के साथ अपनी दौड़ की शुरुआत की. निर्दलीय विधायक बलजीत यादव की 14 सूत्री मांगे मनवाने के लिए राजस्थान की 200 विधानसभाओं में जनता के बीच पहुंचकर दौड़ लगाएंगे.


क्या हैं मांगें?


-राजस्थान सरकार 5 लाख पदों पर जल्द से जल्द भर्ती निकालकर 6 महीने में नियुक्तियां दी जाए
-गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75% आरक्षण दिया जाए
-राजस्थान सरकार की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 90 से 100% आरक्षण दिया जाए
-परीक्षा प्रणाली को ठीक किया जाए जिस लेवल की परीक्षा हो उस लेवल के प्रश्न पत्र बनाया जाए
-CHA की मांगों को पूरा किया जाए
-बड़े प्राइवेट स्कूलों और कोचिंग संस्थाओं द्वारा की जा रही लूट से जनता को बचाया जाए सरकार मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाएं सरकारी शिक्षा में सुधार हो स्कूलों में सुविधाएं विकसित की जाए
-तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर पर लगी रोक हटाई जाए
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वादे अनुसार समुंदर का पानी नहरों से राजस्थान में आए तथा यमुना और चंबल का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाएं
-किसानों की पूरी फसल सरकार उचित मूल्य पर खरीदे
-किसानों और गरीब लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए
-भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाए
-किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा पशुओं पर सरकार नियंत्रण करें
-नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर समय पर भुगतान करवाया जाए
-सेना में पूर्व की सरल केंद्र सरकार की ओर से स्थाई रूप से भर्ती की जाए


ये भी पढ़ें: Krishna Poonia Case: बढ़ सकती हैं कांग्रेस MLA कृष्णा पूनिया की मुश्किलें, आदेश के बावजूद नहीं लगाई CBI कोर्ट में हाजिरी