एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Elections 2023: भरतपुर और डीग जिले में बसपा ने किए 2 -2 प्रत्याशी घोषित, अब तक 22 उम्मीदवार मैदान में उतारे
Rajasthan Elections 2023: बसपा ने भरतपुर शहर विधानसभा सीट और डीग जिले की कामां सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. भरतपुर शहर से गिरीश चौधरी और कामां से शकील खान को प्रत्याशी बनाया है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर टिकट के लिए मारामारी हो रही है. चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति टिकट के लिए जयपुर -दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. टिकट कैसे मिले इसकी जुगाड़ में लगे है. कुछ लोग अपनी पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में हैं और कुछ अभी टिकट की आस लगाए बैठे हैं. कांग्रेस पार्टी ने अभी भरतपुर और डीग जिले की किसी भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है भाजपा ने भरतपुर की एक और डीग जिले की 2 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में अब तक 22 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. बसपा ने नदबई और नगर विधानसभा सीट पर पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे विगत दिन भी 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिसमे भरतपुर शहर विधानसभा सीट और डीग जिले की कामां विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. भरतपुर शहर से गिरीश चौधरी और डीग जिले की कामां से शकील खान के नाम की घोषणा की है.
बहुजन समाज पार्टी ने भरतपुर शहर विधानसभा और डीग जिले की कामां विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भरतपुर शहर विधानसभा से गिरीश चौधरी को बसपा की तरफ से मैदान में उतारा गया है. कामां विधानसभा से शकील खान को प्रत्याशी घोषित किया गया है. गिरीश चौधरी कांग्रेस से बागी प्रत्याशी हैं. 15 अक्टूबर को उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बसपा का दामन थामा था.
गिरीश चौधरी भरतपुर नगर निगम में कांग्रेस के बोर्ड से उपमहापौर भी हैं. माना जा रहा है कि गिरीश चौधरी के बहुजन समाज पार्टी में जाने के बाद वह विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का अच्छा खासा नुकसान कर सकते हैं. गिरीश चौधरी 10 साल तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे. दो बार कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर रहे है कांग्रेस ने उन्हें दो बार नदबई विधानसभा से प्रत्याशी बनाया.
बसपा ने चार प्रत्याशी किये घोषित
बहुजन समाज पार्टी ने भरतपुर जिले की 2 विधानसभा सीट नदबई से खेमकरण तौली और भरतपुर से गिरीश चौधरी को अपना उम्मीदवार चुना है. वहीं डीग जिले में नगर विधानसभा से खुर्शीद अहमद और कामां विधानसभा सीट से शकील खान को अपना प्रत्याशी बनाया है. बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. जिसमें से बसपा का 60 सीटों पर मुख्य फोकस रहेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion