राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर टिकट के लिए मारामारी हो रही है. चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति टिकट के लिए जयपुर -दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. टिकट कैसे मिले इसकी जुगाड़ में लगे है. कुछ लोग अपनी पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में हैं और कुछ अभी टिकट की आस लगाए बैठे हैं. कांग्रेस पार्टी ने अभी भरतपुर और डीग जिले की किसी भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है भाजपा ने भरतपुर की एक और डीग जिले की 2 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. 

 

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में अब तक 22 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. बसपा ने नदबई और नगर विधानसभा सीट पर पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे विगत दिन भी  10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है जिसमे भरतपुर शहर विधानसभा सीट और डीग जिले की कामां विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. भरतपुर शहर से गिरीश चौधरी और डीग जिले की कामां से शकील खान के नाम की घोषणा की है. 

बहुजन समाज पार्टी ने भरतपुर शहर विधानसभा और डीग जिले की कामां विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भरतपुर शहर विधानसभा से गिरीश चौधरी को बसपा की तरफ से मैदान में उतारा गया है. कामां विधानसभा से शकील खान को प्रत्याशी घोषित किया गया है. गिरीश चौधरी कांग्रेस से बागी प्रत्याशी हैं. 15 अक्टूबर को उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बसपा का दामन थामा था.


गिरीश चौधरी भरतपुर नगर निगम में कांग्रेस के बोर्ड से उपमहापौर भी हैं. माना जा रहा है कि गिरीश चौधरी के बहुजन समाज पार्टी में जाने के बाद वह विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का अच्छा खासा नुकसान कर सकते हैं. गिरीश चौधरी 10 साल तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे. दो बार कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर रहे है कांग्रेस ने उन्हें दो बार नदबई विधानसभा से प्रत्याशी बनाया. 


बसपा ने चार प्रत्याशी किये घोषित 

बहुजन समाज पार्टी ने भरतपुर जिले की 2 विधानसभा सीट नदबई से खेमकरण तौली और भरतपुर से गिरीश चौधरी को अपना उम्मीदवार चुना है. वहीं डीग जिले में नगर विधानसभा से खुर्शीद अहमद और कामां विधानसभा सीट से शकील खान को अपना प्रत्याशी बनाया है. बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. जिसमें से बसपा का 60 सीटों पर मुख्य फोकस रहेगा.