Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने बनाई बड़ी रणनीति, 10 फरवरी के बाद ये है तैयारी
Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने मजबूत रणनीति बनाई है. बसपा सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है.
BSP Lok Sabha Election 2024 Strategy: राजस्थान में एक तरफ अभी विधानसभा का चुनाव खत्म हुआ है. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है. बसपा सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है. इसके लिए पूरे प्रदेश को चार जोन में बांट दिया गया है. जिसमें कई नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. ये वो नेता है जो पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में काम कर चुके हैं.
बसपा ने फिर एक बार राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को राजस्थान का प्रभारी बना दिया है. पार्टी के लिए मजबूत रणनीति पर राम जी गौतम ने तैयारी भी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने जा रही बसपा हर सीट पर 'सोशल इंजीनियरिंग' के तहत टिकट देगी. विधानसभा चुनाव में भले ही बसपा को दो सीटें मिली हैं.
हर विधानसभा में कैडर कैम्प
राजस्थान बसपा के प्रभारी राम जी गौतम का कहना है कि यहां पर हर विधान सभा सीट पर बसपा का एक कैडर कैम्प लगाया जाएगा. गांव चलो और पंचायत चलो अभियान शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत दो से तीन हजार कैडर खड़ा किया जाएगा. इसके तहत काम किया जा रहा है. ऐसे प्रदेश में लाखों कैडर बनाये जायेंगे. इसमें सभी जाति के लोग होंगे. सामाजिक समीकरण का पूरा ध्यान दिया जायेगा. कल इसे लेकर बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सभी नेता आये थे.
10 फरवरी के बाद दौरे शुरू
राजस्थान में 10 फरवरी के बाद बसपा के नेताओं का दौरा शुरू हो जाएगा. इसे लेकर पार्टी ने यहां पर पूरी तैयारी कर ली है. बसपा के कई दिग्गज नेता यहां पर दौरे करेंगे. इस बार पार्टी यहां पर सीट जीतने और वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है.
ये हैं बसपा के चार जोन
राजस्थान को चार जोन में बांटकर बसपा अपनी रणनीति को बनाना शुरू कर दिया है. भरतपुर, जयपुर, बीकानेर और उदयपुर बनाया गया है. इन जोनों में कई नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. प्रेम बारूपाल, भगवान सिंह बाबा, हरी सिंह तेनगुरिया, करण सिंह, हनुमान जेगरवाल, एडवोकेट चंद्रपाल, सुरेंद्र बासोतिया, रामजीवन, मोहन सिंह गुर्जर, अमर सिंह बंसीवाल, सीताराम मेघवाल इन जोनों में काम करेंगे. ये वरिष्ठ नेता लोकसभा वार काम करेंगे. बसपा इस बार सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Chittorgarh: PM सूर्योदय योजना के पीछे है इस युवा वैज्ञानिक का भी आइडिया? जानें रिसर्च से जुड़ी पूरी कहानी