जोधपुर 'द केरल स्टोरी' मूवी का मुद्दा कर्नाटक चुनाव में छाया रहा. राजनीतिक विवाद के बाद अब एक मामला जोधपुर में सामने आया है, जहां पर 'द केरल स्टोरी' का स्टेटस लगाने पर एक युवक के साथ मारपीट कर उसका गला काटने की धमकी दी गई. मारपीट से हताश युवक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़ा है. रविवार दोपहर विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उदय मंदिर थाने पर पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


पुलिस कर रही है मामले की जांच


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के एसीपी देरावर सिंह ने बताया कि उदय मंदिर पुलिस थाने में एक युवक ने तीन लोगों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक ने फिल्म का स्टेटस लगाया था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


'द केरल स्टोरी' मूवी का स्टेटस लगाने वाले 24 साल के अभिषेक पुत्र राजू सरगरा ने बताया कि वह शुक्रवार को सिनेमा हॉल में 'द केरल स्टोरी' मूवी देखकर आया था. उसने अपने व्हाट्सऐप पर फिल्म के पोस्टर को लेकर स्टेटस लगाया था. उसने कहा कि यह मूवी बहुत अच्छी है. इसे दुनिया की सभी लड़कियों को देखना चाहिए था. जिससे लड़कियां धर्मांतरण के धोखे से बचें और सुरक्षित रह सकें. 


कहां और कब की है घटना


अभिषेक ने बताया कि शनिवार रात 8:30 से 9:00 के बीच वह अपने घर जा रहा था.इस दौरान काली टंकी के पास मिटिगेट पहुंचा तो पिंटू, अमन और अली ने उसका रास्ता रोक लिया. उन लोगों ने उससे कहा कि केरल स्टोरी पर उसने क्या स्टेटस लगाया है? तो धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. मैंने उनको कहा कि मैंने स्टेटस में क्या गलत लगाया है. उस समय मेरा मोबाइल घर पर चार्ज में पर लगा हुआ था. मेरा रास्ता रोक कर खड़े इन युवकों ने मोबाइल दिखाने को कहा. इस पर मैं उनके साथ अपने घर पर आया. मैं उनको घर से मोबाइल निकाल कर बाहर जैसे ही उन्हें दिखाने लगा कि मेरे मोबाइल में क्या गलत है, इतने में उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. 


अभिषेक ने बताया,'' मैने 'द केरल स्टोरी' मूवी का स्टेटस लगया था. वो फिल्म है.  मेरे स्टेटस में ऐसा कुछ नहीं था जिससे किसी को बुरा लगे और ना ही किसी धर्म की भावनाओ को ठेस पहुंचने वाली बात थी. मेरे स्टेटस में सिर्फ यही लिखा था कि सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.''


घटना के विरोध में किया प्रदर्शन


इस घटना के विरोध में रविवार दोपहर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उदय मंदिर पुलिस थाना पहुंचकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि मूवी देखना किसी भी व्यक्ति का स्वतंत्र अधिकार है. स्टेटस लगाने पर मारपीट करना न्यायपूर्ण नहीं है.उनका कहना था कि मारपीट करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आज से बदल जाएगा मौसम, बारिश को लेकर किसानों को सता रही है इस बात की चिंता