Udiapur News in Hindi: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में अब तक छह लोगों के मारे जाने और कई लोग घायल होने की खबर है. मरने वालों में बजरंग दल के दो कार्यकर्ता और दो पुलिसकर्मी शामिल बताए जा रहे हैं. ऐसे में इस हिंसा का विरोध करते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से देशव्यापी विरोध के तहत उदयपुर में भी प्रदर्शन किया गया.विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने वहां पर प्रदर्शन के बाद आतंकवाद का पुतला फूंका साथ ही अपनी मांग भी राखी.


क्या कहना है बजरंग दल का


बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि नूंह में ब्रजमंडल की यात्रा पर समुदाय विशेष द्वारा पथराव किया गया. इसके बाद हुई हिंसक घटना में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं और दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. हिंसा के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. नूंह की घटना को लेकर कार्यकर्ताओ ने जिला कलेक्ट्री के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर जम कर नारेबाजी की ओर आतंकवाद का पुतला दहन किया.


हरियाणा सरकार पर क्या आरोप लगाए


बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि यह हरियाणा पुलिस और इंटेलीजेंस की बड़ी चूक की वजह से घटना हुई है.ऐसे में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और हिंसा में शामिल लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. पदाधिकारियों का कहना था कि यह कोई एकदम से हुई घटना नहीं है. इसके पीछे कई दिनों से तैयारी है. उनका कहना था कि इसके लिए पत्थर और गोला-बारूद एकत्र किए गए थे.उनका कहना था कि ब्रज मंडल यात्रा एक किलोमीटर भी नहीं चली और उनके ऊपर पथराव शुरू हो गया. यहां तक कि जब पुलिस सुरक्षित उन्हें थाने में ले गई तो वहां भी उन्हें नहीं बख्शा गया और उपद्रवियों ने थाने को ही आग लगा दी. बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना था कि इस सरकार की पुलिस और इंटेलिजेंट फेल है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: बीजेपी का अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार हमला, कहा- राजस्थान का बोफोर्स कांड साबित होगी 'लाल डायरी'