Rajasthan News: राजस्थान के सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम से विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के द्वारा शौर्य जागरण यात्रा शुरू की गई. जो देर रात भरतपुर पहुंची और रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह भरतपुर के किला स्थित प्राचीन बिहारी जी मंदिर सामने धर्मसभा का आयोजन किया गया. धर्म सभा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रवक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. धर्मसभा के बाद शौर्य यात्रा को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य राम मंदिर की संकल्पना के पूर्ण होने पर ये यात्रा निकाली जा रही है. 


धर्मसभा का शुभारंभ सभी अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया. सभा के दौरान विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के केंद्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों ने शौर्य जागरण यात्रा के आयोजन के बारे में जानकारी दी. इस दौरान विश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के साथ जोड़कर सेवा संस्कार और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए तैयार करना है.  


धर्मान्तरण हो या लव जिहाद से लड़ेगा बजरंग दल 
इस दौरान प्रान्त संयोजक प्रेम सिंह ने बताया है कि शौर्य जागरण यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है जो यात्रा भरतपुर पहुंची है. जयपुर में इस यात्रा का उद्घाटन सालासर बालाजी धाम से किया गया है. यात्रा का कई जगह पर स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि युवा बजरंग दल के साथ जुड़ने को तैयार हैं और साथ ही संकल्प लेने को भी तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि सेवा, सुरक्षा और संस्कार जो बजरंग दल का बौध वाक्य है इसकी पूर्ति को हम सब आगे आकर कार्य करने को तैयार हैं.


देश के महापुरुष, वीर बलिदानियों को नमन करते हुए शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है. संयोजक प्रेम सिंह ने कहा कि देश में वर्तमान जो चुनौतियां समाज के सामने हैं. चाहे वो धर्मान्तरण हो या लव जिहाद हो. बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार वाक्य को लेते हुए इन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए समाज के बीच में खड़ा है. 


शौर्य जागरण यात्रा, भरतपुर के किला स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक बिहारी जी के मंदिर से प्रारंभ होकर रेडक्रॉस सर्किल से कुम्हेर गेट, लक्ष्मण मंदिर से गंगा मंदिर होते हुए मुख्य बाजार से होते हुए  रूपवास के लिए रवाना हुई. यात्रा का मुख्य बाजार में व्यापारियों एवं आम लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत सम्मान किया. यात्रा के दौरान विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान श्री राम के जयकारे लगाए.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- 'कांग्रेस में किसको क्या मिलना है ये फैसला तो...'