Bakrid 2022: 160 किलो के 'सलमान' की कुर्बानी राजस्थान में बना चर्चा का विषय, रोज खिलाए गए ड्राई फ्रूट्स
Eid-ul-Adha 2022: राजस्थान में 'सलमान' की कुर्बानी चर्चा का विषय बन गई है. एडवोकेट फय्याजुल्ला के मुताबिक, घर पर पले-बढ़े सलमान को परिवार के सदस्यों ने रोजाना ड्राई फ्रूट खिलाए.
![Bakrid 2022: 160 किलो के 'सलमान' की कुर्बानी राजस्थान में बना चर्चा का विषय, रोज खिलाए गए ड्राई फ्रूट्स Bakrid 2022 160 Kg Salman sacrificed in Ajmer of Rajasthan daily fed dry fruits fed ANN Bakrid 2022: 160 किलो के 'सलमान' की कुर्बानी राजस्थान में बना चर्चा का विषय, रोज खिलाए गए ड्राई फ्रूट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/5e5f59778048fc660b73768fc8be8f421657457414_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eid-ul-Adha 2022: अजमेर में कुर्बानी के पर्व ईद-उल-अजहा पर आज 'सलमान' को कुर्बान कर दिया गया. कुर्बानी से पहले 160 किलो वजनी सलमान की जमकर खातिरदारी की गई. खूब ड्राई फ्रूट्स खिलाए गए और दूध पिलाया गया. सलमान की कुर्बानी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है. सलमान एक बकरे का नाम है. 160 किलो वजनी बकरे की कुर्बानी दरगाह क्षेत्र निवासी एडवोकेट हाजी फय्याजुल्ला के घर हुई.
'सलमान' की कुर्बानी से पहले हुई जमकर खातिरदारी
एडवोकेट फय्याजुल्ला के मुताबिक, बकरीद त्याग और बलिदान का पर्व है. घर पर पले-बढ़े सलमान को परिवार के सदस्यों ने रोजाना ड्राई फ्रूट खिलाए और दूध पिलाया. कुर्बानी से पहले भी बकरे की जमकर खातिरदारी की गई. आज अल्लाह की खुशी के लिए बकरे की कुर्बानी दी गई. कुर्बानी हजरत इब्राहिम की सुन्नत है. परिवार के सदस्यों ने हजरत इब्राहिम की सुन्नत अदा करने के बाद देश में अमन चैन, कौमी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अल्लाह पाक से दुआ मांगी.
अजमेर जिले में ड्रोन कैमरों से रखी जा रही है निगरानी
अजमेर जिले में बकरीद पर्व पर शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद दिखाई दिया. करीब 2000 पुलिसकर्मियों का जाब्ता पूरे जिले में तैनात रहा. ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हैं. अजमेर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, आईजी रूपिंदर सिंह, कलेक्टर अंशदीप, एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी विकास सांगवान, सीओ छवि शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्वधर्म सद्भाव का संदेश दिया. सभी लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील की.
Bundi News: चार जगहों पर खुलेंगे जनता क्लिनिक, मुफ्त दवाओं के अलावा मिलेगी ये सुविधाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)