Rajasthan Crime News: राजस्थान के बालोतरा जिले में सनसनीखेज घटना सामने आयी है. पैसे के लेनदेन में बदमाशों ने मजदूर का धारदार हथियार से आधा गला रेत दिया. खून से लथपथ मजदूर को अस्पताल पहुंचा गया है. अस्पताल में मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है.
पीड़ित का जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बालोतरा थाना क्षेत्र की घटना से चारण समाज में आक्रोश फैल गया. पीड़ित प्रतापदान के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही की आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हालचाल जाना. बालोतरा डीएसपी मनीष गुर्जर ने बताया कि प्रतापदान औद्योगिक क्षेत्र में ढाबे पर खाना बनाने का काम करता है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. घटनास्थल से पुलिस ने चाकू बरामद किया है. बालोतरा थानाधिकारी ओम प्रकाश बिश्नोई ने पीड़ित की शिकायत पर कोताही से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए मालाराम को हिरासत में लिया गया था.
धारदार हथियार से आधा गला रेता
घटना से चारण समाज आक्रोशित है. बताया जाता है कि वारदात से 5 दिन पहले भी प्रतापदान को बदमाशों ने घेर कर गर्म सरियों से दाग दिया था. पीड़ित ने बालोतरा थाने में आरोपियों के खिलाफ घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. परिवार के लोगों का आरोप है कि शिकायत पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. 5 दिन बाद शख्स को धारदार हथियार से हमला कर प्रतापदान को बुरी तरह घायल कर दिया गया. बदमाशों ने एफआईआर वापस लेने के लिए धमकी भी दी थी. जख्मी हालत में प्रतापदान को छोड़कर बदमाश फरार हो गए थे. पीड़ित प्रतापदान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. 47 वर्षीय पीड़ित प्रतापदान पुत्र पाबुदान चारण सांचौर के मेलावास का रहने वाला है.
10 हजार के लेनदेन का था विवाद
शिकायत के मुताबिक साथ में काम करने वाले मालाराम पुत्र दीपाराम को 10 हजार उधार दिए थे. होली पर वादे के मुताबिक पैसे नहीं मिलने पर उधार लौटाने को कहा गया. 25 अप्रैल की रात मालाराम और उसके अन्य 3 साथियों ने पैसे देने की बात कहकर पीड़ित प्रतापदान को बुलाया.
शराब पार्टी के बाद बदमाशों ने सरिया से प्रतापदान का शरीर दाग दिया. आरोपियो ने घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. प्रतापदान की जेब में पड़े ₹1700 नगदी भी छीन ले गए. पीड़ित ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई. 5 दिन बाद बदमाशों ने मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया. नहीं मानने पर धारदार हथियार से पीड़ित का आधा गला रेत दिया.