Balotra Crime News: राजस्थान के बालोतरा (Balotra) जिले के समदड़ी में लावारिश व्यक्ति की लाश मिली थी. इस मामले को अब पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 14 फरवरी को समदड़ी पुलिस को जेठंत्री में नगर रोड पर एक लावारिस व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक की बॉडी पर कई तरह की चोटों के निशान थे. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को सीएचसी समदड़ी की मोर्चरी में रखवाया गया.
इसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो शेयर किया. फिर मृतक की पहचान बादशाह खान के रूप में हुई. बालोतरा के समदड़ी पुलिस थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर के मामले की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सूचनाओं के आधार पर जांच की. इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपियों तक पहुंची. इस मामले में पुलिस ने आरोपी केसाराम, जेठाराम, राजूराम, प्रकाश और चंदाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने तांत्रिक का मर्डर करना स्वीकार किया है.
शादी करवाने के लिए तांत्रिक ने लिए थे सात लाख
पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, मृतक बादशाह खान तंत्र-मंत्र और झाड़ फूंक का काम करता था. इसके चलते उसका गांव-गांव में आना जाना रहता था. इस दौरान उसकी पहचान गांव धुंधाड़ा के थानाराम सुथार से हो गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि, मृतक बादशाह खान ने थानाराम सुथार के दो बेटों केसाराम और जेठाराम की शादी करवाने के एवज में सात लाख रुपये लिए थे. तांत्रिक ने दोनों की शादी गुजरात की दो युवतियों से 13 दिसंबर 2023 को करवा दी, लेकिन एक महीने बाद वो दोनों लड़कियां बिना बताए अपने घर मेहसाणा चली गई और आने से भी मना कर दिया. इससे समाज और गांव में केसाराम, जेठाराम और उनके परिवार की बेज्जती होने लगी. इससे वो लोग नाराज चल रहे थे.
थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि, केसाराम और जेठाराम दोनों मृतक बादशाह खान से रुपये वापस मांग रहे थे. दोनों ने 11 फरवरी 2024 को फोन करके बादशाह खान को धुंधाड़ा बुलाया. इस पर मृतक बादशाह खान ट्रेन में उसी दिन धुंधाड़ा आ गया, जहां उसको लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर केसाराम पहुंचा. तांत्रिक केसाराम के घर पर ही रुका. इसे बाद सात लाख वापस मांगने पर तांत्रिक बादशाह खान का केसाराम और जेठाराम से झगड़ा हो गया. उसके बाद वो तांत्रिक बादशाह खान को गाड़ी में डालकर सुनसान जगह ले गए. वहां ले जाकर उसे लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी. फिर इस हत्या को हादसा बताने के लिए तांत्रिक को सड़क पर डालकर चले गए.