Bandikui BJP MLA News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 115 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद, कई नवनिर्वाचित विधायक एक्टिव हो गए हैं. जयपुर की हवा महल सीट से बीजेपी प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य विधायक निर्वाचित हुए, उसके अगले ही दिन वह फुल एक्शन मोड ने नजर आए. बालमुकुंद आचार्य ने अपने क्षेत्र में नॉनवेज दुकानों और होटलो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए, उन्होंने अधिकारियों से इसे तत्काल हटाने को कहा. उनके इस कार्रवाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बालमुकुदं आचार्य की तर्ज पर बांदीकुई सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक भागचंद टांकडा भी फुल एक्शन में नजर आए. विधायक बनते ही भागचंद टांकडा एक सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं की जांच करने पहुंच गए. अस्पताल का टॉयलेट गंदा देख वह अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने खुद टॉयलेट साफ करने के बाद अस्पताल अम्ले को चेतावनी देते हुए कहा कि "मैं दस दिन बाद फिर से आऊंगा, अगर 10 दिन में सुधार नहीं हुआ तो सरकारी कर्मचारी अपनी जगह ढूंढ लें." भागचंद टांकडा ने कहा कि "राज बदल गया है लेकिन अस्पताल का हाल नहीं बदला."
बीजेपी विधायक ने क्या कहा?
अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच नवनिर्वाचित विधायक भागचंद टांकडा खासा नाराज दिखे. उन्होंने अस्पताल में फैली अव्यवस्था को देख कर रहा कि "अस्पताल की व्यवस्थाएं देखकर मेरा मन बहुत कुंठित हो गया. गरीब आदमी ही अस्पताल में इलाज करवाने आता है. अगर व्यवस्था नहीं होगी तो फिर वह बद्दुआ देकर जाता है." भागचंद टांकडा ने चेतावनी देते हुए कहा कि "मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि काम तो करना पड़ेगा. मुझे बाथरूम की सफाई करनी आती है, तो बाकी सफाई भी करनी आती है."
बांदीकुई से बीजेपी की जीत
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बांदीकुई सीट से भागचंद टांकडा को मैदान में उतारा था. भागचंद टांकडा ने अपने प्रतिद्वंद्वी गजराज खटाना को 12380 वोटों से हराया. गजराज खटाना साल 2018 में बांदीकुई सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. बांदीकुई विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़कर बांदीकुई सीट से चुनाव लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. बांदीकुई से जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक भागचंद टांकडा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: