Pali Rail Accident News: राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस  Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express का जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य बेपटरी होने की घटना के बाद से इस रूट पर अफरातफरी की स्थिति है. रेल हादसे के बाद से इस रूट पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है. घटना के बाद उत्तर पचिम रेलवे ने दो ट्रेनें रद्द कर दी हैं. जबकि एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है या उनके रूट बदल दिए गए हैं. अभी तक कुल 14 ट्रेनें इस हादसे से प्रभावित होने की सूचना है. 


राजस्थान के इस रेल हादसे की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. कुछ यात्रियों ने यात्रा रद्द कर दी तो जो लोग घर से बाहर निकल गए थे, उन्हें रूट बदलाव की वजह से रास्ते में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है. 


मार्ग परिवर्तित होने वाली ट्रेनों की सूची :


1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी.


2. गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.


3. गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.


4. गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी.


5. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी.


6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी.


7. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी.


8. गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.


9. गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.


10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.


11. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.


12. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.


रद्द की गई ट्रेनें  
1. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी.


2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी.


बता दें कि राजस्थान के पाली में  Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express के बेपटरी होने की घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि 11 बोगियां बेपटरी हुई हैं और मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.वहीं ट्रेन के एक यात्री ने न्यूज ANI के को बताया कि मारवाड़ जंक्शन से गाड़ी के रवाना होने के 5 मिनट बाद ही ट्रेन के भीतर वाइब्रेशन की आवाज आई. करीब दो से तीन मिनट बाद गाड़ी रुक गई. हम नीचे उतरे तो देखा कि स्लीपर कोच की बोगियां बेपटरी हो गई हैं. घटना के 15 से 20 मिनट के भीतर एंबुलेंस पहुंच गई.


यह भी पढ़ें:  Pali Rail Accident: पाली रेल हादसा, यात्रियों का पता लगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी