'जब वहां राष्ट्रपति और PM सुरक्षित नहीं तो हिंदू...', बांग्लादेश के हालात पर बोले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य
Balmukund Acharya News: बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं और सनातनियों को सुरक्षित भारत लाया जाना चाहिए. साथ ही बांग्लादेश में मंदिरों को सुरक्षा दी जानी चाहिए.
!['जब वहां राष्ट्रपति और PM सुरक्षित नहीं तो हिंदू...', बांग्लादेश के हालात पर बोले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य Bangladesh Crisis News Jaipur Balmukund Acharya said Hindus and temples should be protected in Bangladesh 'जब वहां राष्ट्रपति और PM सुरक्षित नहीं तो हिंदू...', बांग्लादेश के हालात पर बोले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/7656ba6a1a216ed858d80e08223b4a431722951816831304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balmukund Acharya On Bangladesh Protest: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच सोमवार (5 अगस्त) को शेख हसीना सरकार के तख्तापलट हो गया. वहीं आज (मंगलवार) को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सदन में कहा कि बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यकों के दुकानों और मंदिरों में कई जगहों पर हमला हुआ है. वहीं अब जयपुर के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को सुरक्षि भारत वापस लाना चाहिए.
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "अगर बांग्लादेश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो हिंदू और सनातनियां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं? बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं और सनातनियों को सुरक्षित भारत लाया जाना चाहिए."
Jaipur, Rajasthan: On the political situation in Bangladesh, BJP MLA Balmukund Acharya says, "If in Bangladesh the President and Prime Minister are not safe then how can the Hindus and Sanatanis be safe? Hindus and Sanatanis living in Bangladesh should be brought to India safely.… pic.twitter.com/nezJSdaSMZ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 6, 2024
उन्होंने आगे कहा, "बांग्लादेश में मंदिरों को सुरक्षा दी जानी चाहिए, जो बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं, उन्हें भारत से निकाला जाना चाहिए. जो लोग बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए."
सदन में मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "बांग्लादेश में सरकारी इमारतों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर अटैक किया गया है. जनवरी से ही वहां माहौल खराब होना शुरू हो गया था जो जुलाई में हिंसा तक पहुंच गया. हमने शांति के जरिए समाधान निकालने की गुजारिश की. हमारे लिए चिंता की बात ये रही है कि अल्पसंख्यकों के दुकानों और मंदिरों में कई जगहों पर हमला हुआ है. अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है."
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)