Balmukund Acharya On Bangladesh Protest: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच सोमवार (5 अगस्त) को शेख हसीना सरकार के तख्तापलट हो गया. वहीं आज (मंगलवार) को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सदन में कहा कि बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यकों के दुकानों और मंदिरों में कई जगहों पर हमला हुआ है. वहीं अब जयपुर के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को सुरक्षि भारत वापस लाना चाहिए.


अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "अगर बांग्लादेश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो हिंदू और सनातनियां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं? बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं और सनातनियों को सुरक्षित भारत लाया जाना चाहिए." 


 






उन्होंने आगे कहा, "बांग्लादेश में मंदिरों को सुरक्षा दी जानी चाहिए, जो बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं, उन्हें भारत से निकाला जाना चाहिए. जो लोग बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए."


सदन में मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "बांग्लादेश में सरकारी इमारतों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर अटैक किया गया है. जनवरी से ही वहां माहौल खराब होना शुरू हो गया था जो जुलाई में हिंसा तक पहुंच गया. हमने शांति के जरिए समाधान निकालने की गुजारिश की. हमारे लिए चिंता की बात ये रही है कि अल्पसंख्यकों के दुकानों और मंदिरों में कई जगहों पर हमला हुआ है. अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है."


ये भी पढ़ें


जयपुर में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण के खिलाफ सरकार सख्त, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए ये निर्देश