(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sheikh Hasina In Ajmer: अजमेर शरीफ जियारत करने आज आएंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, दरगाह में सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का अजमेर में राजस्थानी परंपरानुसार स्वागत किया जाएगा. दरगाह कमेटी उपाध्यक्ष मुनव्वर चिश्ती राजस्थान चुनरी ओढ़ाकर इस्तकबाल करेंगे और तबर्रुक भेंट करेंगे.
Sheikh Hasina In Ajmer Dargah: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज 80 सदस्यीय दल के साथ अजमेर आएंगी. यहां गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करेंगी. ख्वाजा की मजार पर मखमली चादर और गुलाब के फूल पेश करेंगी. इस दौरान पारंपरिक रूप से सपासनामा पढ़ा जाएगा. पीएम हसीना के दौरे को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट है. दरगाह क्षेत्र सहित पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा है.
राजस्थानी परंपरानुसार करेंगे इस्तकबाल
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का अजमेर में राजस्थानी परंपरानुसार स्वागत किया जाएगा. दरगाह कमेटी उपाध्यक्ष मुनव्वर चिश्ती राजस्थान चुनरी ओढ़ाकर इस्तकबाल करेंगे और तबर्रुक भेंट करेंगे. दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन और उनके पुत्र सैयद नसीरुद्दीन भी शेख हसीना को चुनरी ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे. अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया चिश्ती, सचिव सरवर चिश्ती उन्हें शॉल ओढ़ाएंगे. हफ्त बारीदारान के सरगना तथा अंजुमन शेख जादगान के सदर सुबहान चिश्ती व अन्य सदस्य इस्तकबाल करेंगे.
नक्कार खाने में गूंजेंगे शादियाने
पीएम हसीना के स्वागत में निजाम गेट से आस्ताना शरीफ तक रेड कारपेट बिछाया है. निजाम गेट पहुंचने पर हसीना को पैताम पहनाए जाएंगे. यहां बैठने के लिए सोफा और कुर्सियां लगाई है. निजाम गेट में प्रवेश करते ही नक्कार खाने में शादियाने गूंजेंगे. यहां से पीएम शाहजहांनी गेट, बुलंद दरवाजा, सबीली गेट होते हुए आस्ताना शरीफ पहुंचेंगी. मुख्य द्वार आहता-ए-नूर से आस्ताना शरीफ में प्रवेश करेंगी. सलमा-सितारों वाली मखमली चादर और गुलाब के फूल पेश करेंगी. करीब 15 से 20 मिनट तक आस्ताना शरीफ में रहेंगी. यहां खादिम सैयद कलीमुद्दीन आस्ताना शरीफ में दुआ पढ़ेंगे और शॉल भेंट करेंगे. पीएम के साथ आए प्रतिनिधिमंडल की दस्तारबंदी की जाएगी.
हसीना अजमेर में बिताएंगी 4 घंटे का वक्त
पीएम शेख हसीना सुबह 10 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर सवा 12 बजे अजमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगी. यहां अल्प विश्राम के बाद प्रतिनिधि मंडल दोपहर 12.30 बजे ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचेगा. दोपहर पौने 2 बजे तक दरगाह जियारत, भ्रमण के बाद शेख हसीना सर्किट हाउस पहुंचेगी. दोपहर 2 से 3 बजे तक प्रतिनिधि मंडल के साथ लंच व अल्प विश्राम के बाद शाम 4 बजे सर्किट हाउस से जयपुर के लिए रवाना होंगी. शाम 6 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है.
जिला प्रशासन कर रहा रिहर्सल
बांग्लादेश की पीएम हसीना के दौरे को लेकर अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप, एसपी चूनाराम जाट, बांग्लादेश सरकार के डिप्टी चीफ प्रोटोकॉल टीम के मोहम्मद शफीउल व अन्य अधिकारी दरगाह में सुरक्षा इंतजाम की तैयारियों में जुटे हैं. दरगाह व आसपास के इलाकों में हाई सिक्योरिटी बंदोबस्त किए जा रहे हैं. दरगाह परिसर के निकट छतों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. देहली गेट, दरगाह बाजार, धानमंडी और अन्य निकटवर्ती इलाकों के साथ निजाम गेट से आस्ताना शरीफ तक कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. जिला प्रशासन जयपुर रोड से सर्किट हाउस और सुभाष उद्यान, गंज सर्किल होते हुए कारकेड रूट पर रिहर्सल कर रहा है.
ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
दरगाह के सभी गेट पर पुलिस और हाड़ीरानी बटालियन के जवान तैनात किए हैं. क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरे भी हर गतिविधि पर नजर बनाए हैं. अभय कमांड सेंटर से जुड़े शहर के सभी कैमरों के जरिए शहर की गतिविधियों पर अफसरों का विशेष फोकस है. सीआईडी और इंटेलिजेंस ब्यूरो भी अलर्ट है.
सिर्फ इन्हें मिलेगा दरगाह में प्रवेश
पीएम हसीना के आगमन से पहले दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन, जियारत कराने वाले खादिम, अंजुमन के कुछ पदाधिकारियों और दरगाह कमेटी के चुनिंदा सदस्यों को ही दरगाह में प्रवेश की अनुमति होगी. इनके अलावा दरगाह में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी. गौरतलब है कि दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्षों और भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के आगमन पर दरगाह को खाली करवाया जाता है.
ये भी पढ़ें