Banswara News: बांसवाड़ा में ACB ने मेडिकल ऑफिसर को दबोचा, प्रसव कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत
डॉक्टर ने कहा कि राजकीय एमजी हॉस्पिटल में रेफर कर प्रसव कराने की पूरी व्यवस्था हो जाएगी और डिलीवरी के एवज में 8000 रुपए लगेंगे जबकि सभी राजकीय हॉस्पिटल में प्रसव कराने का शुल्क मुफ्त है.
Rajasthan News: बांसवाड़ा में चिकित्साधिकारी (Medical Officer) को प्रसव कराने आई महिला के पति से रिश्वत (Bribe) मांगना महंगा पड़ गया. एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दानपुर का है. एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी बांसवाड़ा इकाई से परिवादी ने शिकायत की थी. पति का कहना था कि पत्नी का प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गया था.
प्रसव कराने के एवज में डॉक्टर ने मांगी रिश्वत
स्वास्थ्य केंद्र दानपुर के डॉक्टर ने कहा कि राजकीय एमजी हॉस्पिटल में रेफर कर प्रसव कराने की पूरी व्यवस्था हो जाएगी और डिलीवरी के एवज में 8000 रुपए लगेंगे जबकि सभी राजकीय हॉस्पिटल में प्रसव कराने का शुल्क मुफ्त है. डॉक्टर बार बार रिश्वत की मांग कर परेशान करने लगा था. आखिरकार एसीबी के पास फरियादी पति शिकायत करने पहुंचा. एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया और अगले दिन कार्रवाई करते हुए डॉक्टर प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.
महिला के पति की शिकायत पर ACB ने धरा
गिरफ्तारी के बाद एसीबी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है और डॉक्टर के आवास सहित अन्य ठिकानों पर सर्च चलाया जा रहा है. एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 और WhatsApp हेल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. मालूम हो कि एसीबी राजस्थान प्रदेश में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के खिलाफ भी कार्यवाही करने को अधिकृत है.