(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BAP सांसद राजकुमार रोत ने की CM भजनलाल से मुलाकात, सामने आए ये 3 बड़े कारण, क्या इंडिया गठबंधन को लगेगा झटका?
Rajasthan Politics: बांसवाड़ा से बाप सांसद राजकुमार रोत से जब भी एनडीए में शामिल होने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अकेले ही काम करेंगे.हालांकि, लोकसभा चुनाव उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ लड़ा था.
BAP MP Rajkumar Roat Meets CM Bhajan Lal Sharma: बांसवाड़ा सीट पर दिग्गज नेता महेन्द्रजीत सिंह मालविया को हराकर बड़ी जीत दर्ज करने वाले भारत आदिवासी पार्टी (BAP) सांसद राजकुमार रोत इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एनडीए की सरकार बनने के बाद कुछ दिन पहले चर्चाएं चली थीं कि राजकुमार रोत एनडीए में शामिल होने वाले हैं.
अभी ये कयास थमे नहीं थे कि एक बार फिर इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ लिया, क्योंकि राजकुमार रोत और उनकी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने पहुंचे. इसकी फोटो भी जारी हुई है. जानिए मुलाकात के पीछे क्या हैं तीन बड़े कारण-
मुलाकात में थे पार्टी के विधायक
सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात में नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत के साथ प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा से विधायक थावरचंद और बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा से विधायक जयकृष्ण पटेल थे. इस मुलाकात के बाद सियासी चर्चाएं जरूर तेज हैं लेकिन राजकुमार रोत से कई बार एनडीए में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया है, जिसमें वह कह चुके हैं कि वह स्वतंत्र ही काम करेंगे. हालांकि, लोकसभा चुनाव काग्रेस के समर्थन में लड़ा था.
यह कारण सामने आया मुलाकात का
दरअसल, बताया जा रहा है कि राजकुमार रोत डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा से विधायक थे. उन्होंने विधायकी के साथ ही चुनाव लड़ा था. अब जब वह सांसद बन चुके हैं तो अपनी विधायकी से इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मिले और इस्तीफा दिया. इसके अलावा बागीदौरा से विधायक बने जयकृष्ण पटेल के कुछ दस्तावेज पूरे करने थे इसलिए राजकुमार उनको लेकर गए थे.
साथ ही, धरियावद विधायक थावरचंद की छात्रवृत्ति को लेकर मांग थी जो सीएम के सामने रखी. आपके बता दें कि 8 महीने पहले बनी भारत आदिवासी पार्टी के राजस्थान और मध्य प्रदेश में 4 विधायक हैं. अब चौरासी विधानसभा में उपचुनाव होंगे, जहां भारत आदिवासी पार्टी का दबदबा भी है.
यह भी पढ़ें: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी...', मणिपुर का जिक्र कर अशोक गहलोत ने मोहन भागवत से कर दी ये बड़ी मांग