Banswara Fake Currency: 1500 रुपये दिए और बदले में लेकर आए 79 हजार रुपये, बांसवाड़ा में नकली नोट का चौंकाने वाला मामला
Banswara Fake Currency: कोतवाली थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि रजनेश दिल्ली से यह नकली नोट एक बिहार निवासी मजदूर से लेकर आया था. फिर चारों आरोपी जयपुर में मिले और वहां से बांसवाड़ा आए.
![Banswara Fake Currency: 1500 रुपये दिए और बदले में लेकर आए 79 हजार रुपये, बांसवाड़ा में नकली नोट का चौंकाने वाला मामला Banswara Fake Currency Police arrested 4 people for bought fake indian currency in Banswara in Rajasthan ann Banswara Fake Currency: 1500 रुपये दिए और बदले में लेकर आए 79 हजार रुपये, बांसवाड़ा में नकली नोट का चौंकाने वाला मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/bb74613ecff34b54dfbdf3105054b08a1659962348229367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banswara Fake Currency: राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) जिले के कुछ युवक दिल्ली (Delhi) गए और 1,500 रुपये देकर 79,000 रुपये लेकर आ गए. आप भी पढ़कर चौंक गए होंगे, लेकिन ऐसा हुआ है. इसमें युवकों ने 1,500 भारतीय मुद्रा के दिए और 79,000 रुपये जो लिए वह दिखने में तो असली था, लेकिन उसमें झोल था. फिलहाल इस मामले में विद्युत निगम के कर्मचारी सहित 4 युवक पुलिस की कस्टडी में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल बांसवाड़ा के कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिन पहले एक कार्रवाई की थी, जिसमें विद्युत निगम में कार्यरत अकाउंटेंट अमित कुमार मीणा और उसके सहयोगी विजय सिंह, रोहिताश और रजनेश को गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई अकाउंटेंट के सरकारी क्वार्टर में हुई थी, जिसमें पुलिस ने भारतीय मुद्रा के 100 और 200 रुपये के हूबहू नकली नोट जब्त किए थे. इसमें कुल रकम 79,000 हजार थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से रविवार को रजनेश को फिर से पुलिस रिमांड पर लिया गया और बाकी तीनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- Lumpy Disease In Rajasthan: लंपी स्किन बीमारी के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला- सभी पशु मेलों पर लगी रोक
200 रुपये के नकली नोट से आरोपियों ने खरीदे थे सामान
कोतवाली थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि रजनेश दिल्ली से यह नकली नोट एक बिहार निवासी मजदूर से लेकर आया था. फिर चारों आरोपी जयपुर में मिले और वहां से बांसवाड़ा आए. बांसवाड़ा की एक दुकान में उन्होंने 200 रुपये के नकली नोट से सामान भी खरीदा और दूसरी बार उसी दुकान पर गए तो दुकानदार को शक हुआ. वहीं आरोपी नकली नोट को दूसरी जगह चलाते इससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया. अब रजनेश ने पूछताछ में जो भी जानकारी दी है, उसकी जांच के लिए टीमें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: भारी बरसात के चलते लोहावट-फलौदी रेल मार्ग बाधित, मौके पर DRM ने लिया जायजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)