Banswara Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) शहर में एक दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां एक दोस्त ने अपने दोस्त से मस्ती करने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट में उसके बौनेपन का मजाक उड़ाया. इस मजाक से गुस्साए युवक ने अपने दोस्त पर सिर से लेकर पैर तक चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला किया और उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. अब मामले में आगे की जांच चल रही है. 


दरअसल, ये निर्मम हत्याकांड बांसवाड़ा शहर के राजतालब थाना क्षेत्र के खांदू कॉलोनी के एक मैदान में हुआ. इसमें 18 साल के अरहान मंसूरी की हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतक के बड़े भाई साहिल ने एफआईआर दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई अरहान दिवाली की रात को अपने दोस्त के साथ घर से निकाला था. देर रात तक जब वो घर नहीं पहुंचा तो उसने और उसके परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले अरहान के एक दोस्त अमरनाथ कटारा से पूछताछ की. 


पुलिस के मुताबिक, मृतक के बड़े भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि अरहान के दोस्त से पूछने पर उसने कहा कि मैदान में उन दोनों का  झगड़ा हो गया था, इसलिए वो दोनों वहां से निकल गए. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि इसके बाद परिजनों के साथ सभी मैदान में पहुंचे तो देखा कि अरहान लहुलुहान हालत में पड़ा था. इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया. वहीं डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डीएसपी ने कहा कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


पड़ोसी दोस्त के बताए अनुसार अरहान का किसी के साथ झगड़ा हो गया था तो वो दोनों वहां से निकल गए थे, लेकिन झड़गा जिससे हुआ था वह और कोई नहीं आरोपी दोस्त अमरनाथ कटारा ही था. पुलिस ने अमरनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी अमरनाथ ने बताया कि अरहान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उसने उसके बौनेपन का मजाक उड़ाया था. इसी बात को लेकर मैदान में उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ और बात आगे बढ़ी गई. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसको परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.


Rajasthan Elections 2023: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे विश्व गुरु हैं जो...' BJP पर हमला बोलते-बोलते ये क्या बोल गए कांग्रेस के जयराम रमेश