Ashok Gehlot on Banswara Gangrape Case: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक युवती से कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने पीड़िता पर तलवार से हमला भी किया जिससे वह घायल हो गई. वहीं इस मामले पर अब प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है.


पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "नहीं सहेगा राजस्थान के नारे से जनता को गुमराह करने वाली बीजेपी के राज में राजस्थान में ये क्या हो रहा है? ऐसी घटनाएं प्रदेश को कलंकित करने वाली हैं. ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों में कानून का भय ही समाप्त हो गया है. बीजेपी सरकार को अब छुट्टी मनाने के मोड से बाहर आकर कानून व्यवस्था पर ध्यान लगाना चाहिए. इस मामले को सरकार केस ऑफिसर स्कीम के तहत ले और अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलवाना सुनिश्चित करे."


 




बता दें कि बांसवाड़ा जिले में एक युवती से कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक रविवार की इस घटना के संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. एक आरोपी की पहचान कालू के रूप में हुई है.


बांसवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह ने कहा कि महिला ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि जब वह एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद घर जा रही थी तो कालू और उसके दोस्त ने उसे रोका एवं उसे एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया.


पीड़िता ने कहा, "आरोपियों ने उसे अपने साथ चलने को मजबूर किया. जब उसने इनकार कर दिया, तो कालू ने उस पर तलवार से वार किया, जिसमें उसके सिर में चोटें आईं और दाहिने हाथ की दो उंगलियां कट गईं."


उन्होंने कहा कि 19 वर्षीय पीड़िता को उदयपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उनके मुताबिक आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें


कोटा पुलिस का बड़ा एक्शन, शहर में नाकाबंदी कर हुड़दंग मचाने वाले 99 बाइकर्स को दबोचा