Banswara News: बांसवाड़ा के कागदी पिकअप वियर (Kagdi Pickup Wear) में गुरुवार शाम वाटर बलून का संतुलन बिगड़ने (Water Balloon Accident) से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वाटर बलून में पूरा परिवार बैठा था लेकिन पुष्पा नगर निवासी विनय को नहीं बचाया जा सका. आईआईटी रुड़की का छात्र विनय एक दिन पहले ही संस्थान से बड़े भाई विवेक की शादी में बांसवाड़ा आया था. दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है. सदस्यों ने वाटर बलून संचालन कंपनी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 


कागदी पिकअप वियर में वाटर बलून का संतुलन बिगड़ने से हादसा


शादी में आने के बाद विनय अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मनोरंजन करने निकला था. सभी लोग कागदी पिकअप वियर पहुंचे और वाटर बलून में बैठे. बैठने के कुछ ही देर बाद बलून का बैलेंस बिगड़ा और विनय-हिरल पानी में गिर गए. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने हिरल को तो बाहर निकाल लिया लेकिन विनय को नहीं बचा पाए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और गहराई में गए विनय को बाहर निकाला. बाद में कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गई. बताया जाता है कि वाटर रोलिंग बलून में 12 साल की उम्र से ज्यादा के बच्चे नहीं बैठ सकते हैं लेकिन विनय को बैठने दिया. ये भी खुलासा हुआ कि किसी ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहना था. फिलहाल कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज हुआ है. अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ और क्या लापरवाही रही. 


Farmers Protest: किसान 'घर वापसी' को तैयार, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- इस सत्याग्रह की आज आखिरी रात


Omicron Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 7 नए केस सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या हुई 17