Banswara Lok Sabha Election 2024: वागड़ (बांसवाड़ा लोकसभा सीट) में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 4 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी में भारी उठापटक हुई और नाटकीय घटनाक्रम चला था. अब नामांकन वापसी के अंतिम दिन 8 अप्रैल यानी आज भी ऐसा भी घटनाक्रम चला.
कांग्रेस आला कमान ने रविवार शाम को आदिवासी पार्टी से गठबंधन की घोषणा की और अपने प्रत्याशी का नामांकन वापसी की बात कही थी. आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी अंतिम समय था लेकिन इस समय तक कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेने के लिए नहीं आया. उन्हें कॉल करके संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल ही बंद था. वहीं इधर, स्थानीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने की बात पर अलग अलग गुटों में बंट गई.
डोटासरा ने कहा- नामांकन होगा खारिज
रविवार शाम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन करेगी. इसके बाद अगले दिन यानी आज बांसवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर और बागीदौरा विधानसभा सीट (जहां उपचुनाव होंगे) से कांग्रेस प्रत्याशी कर्पूर सिंह को नामांकन वापसी करना था लेकिन 3 बजे तक दोनों प्रत्याशी आए ही नहीं और मोबाइल भी बंद किया हुआ था.
यहीं नहीं, जयपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा नामांकन वापस ले ना ले, नामांकन खारिज होगा. ऐसे में सवाल है कि नामांकन खारिज होगा या नहीं, क्योंकि वापसी की समय सीमा समाप्त हो चुकी है.
अब बांसवाड़ा ने यह है प्रत्याशी मैदान ने
बांसवाड़ा लोकसभा से 8 उम्मीदवार मैदान ने है. इसमें भाजपा से महेंद्रजीत सिंह मालविया, कांग्रेस से अरविंद डामोर, भारत आदिवासी पार्टी से राजकुमार रोत, बसपा से दिलीप मीणा, इंडियन पीपल ग्रीन पार्टी से शंकर लाल बामनिया, निर्दलीय बंशीलाल और राजकुमार सहित अन्य है.
इधर, कांग्रेस आलाकमान के फैसले के बाद वागड़ में कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बंट गई. बांसवाड़ा लोकसभा सीट में बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिला आता है, ऐसे में डूंगरपुर जिला कांग्रेस ने नामांकन वापसी करने की बात का विरोध किया, वहीं बांसवाड़ा जिला कांग्रेस नामांकन वापसी की रह टकती रही.