Rajasthan Lok Sabha Eleciton Result 2024:  लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है. इसमें एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रही है. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने जीतने के लिए कई जतन किए, कई उलटफेर हुए तो कई दाव पेंच भी लगाए. ऐसा ही उदयपुर संभाग की बांसवाड़ा लोकसभा सीट में हुआ. यहां हमनाम राज कुमार की तरकीब अपनाई गई थी, क्योंकि भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत को मिलने वाले वोट को बांटा जा सके. इसमें सफलता भी मिली लेकिन राजकुमार रोत की जीत नहीं बदली. जानिए क्या हुआ था नामांकन के दौरान और किस पर लगे थे आरोप

दरअसल बांसवाड़ा लोकसभा सीट पूरे देश में चर्चा में रही थी. इसी सीट पर कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया था. इनके सामने थे बीजेपी के महेन्द्रजीत सिंह मालवीय. मालवीय दिग्गज नेता और उनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जा रही थी, लेकिन राजकुमार रोत को कांग्रेस का समर्थन मिला तो मजबूत स्थिति में आ गए थे. ऐसे में अचानक नामांकन के दिन राजकुमार रोत के अलावा दो अन्य राजकुमार ने नामांकन भरा.

बीजेपी पर लगाया था आरोप
बताया जा रहा था कि दोनों का कोई बड़ा राजनीतिक जुड़वा नहीं रहा, फिर भी नामांकन भरा. इसी दौरान भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बयान दिया था कि बीजेपी ने साजिश करते हुए मेरे हमनाम उतारे है जिससे जीत के अंतर में नुकसान उठाना पड़े.

दोनों राजकुमार को मिले रिकॉर्ड मत
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. इसमें से तीन राजकुमार नाम से थे. इसमें से एक भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 820831 को मिले और उन्होंने महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को 2.47 लाख वोटों से हराया. खास बात यह है कि बचे हुए दो राजकुमार प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड मत हासिल किए. रिकॉर्ड यानी अन्य जो भी स्थानीय पार्टी के प्रत्याशी और निर्दलीयों से ज्यादा वोट प्राप्त किए. दोनों ने करीब 1.16 लाख वोट हासिल किए. ऐसे में चर्चा है कि इन दोनों राजकुमार की वजह से राजकुमार रोत को नुकसान पहुंचा है, नहीं तो जीत का अंतर और ज्यादा होता.


ये भी पढ़ें: बाड़मेर के परिणाम के बाद रविंद्र सिंह भाटी बोले, 'अभी हारा नहीं हूं...'