बांसवाड़ा में जब भी मतदान बढ़ा, BJP को हुआ फायदा, इस बार पिछले चुनाव के समान वोटिंग, यह बनी स्थिति
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर 2019 में जहां 72.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2024 में 72.24 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछले साल से महज 0.51% कम है.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान के साथ पूरी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अब मतदान प्रतिशत को लेकर हार-जीत की चर्चाएं होने लगी है. वागड़ की हॉट सीट बांसवाड़ा की अगर बात करें तो यहां जब भी मतदान का प्रतिशत बढ़ा है तो बीजेपी ने जीत दर्ज की है. लेकिन इस बार पिछले चुनाव के समान ही वोटिंग हो पाई हैं. जिसकी वजह से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है.
क्या वोटिंग प्रतिशत पर निर्भर करती हैं हार-जीत?
बांसवाड़ा लोकसभा सीट प्रदेश में काफी चर्चाओं में रही है. इसके पीछे कांग्रेस का भारत आदिवासी से गठबंधन करना और यहीं कांग्रेस पार्टी के सिंबल के साथ प्रत्याशी मैदान में होना रहा. अब इस हॉट सीट के वोटिंग प्रतिशत पर नजर डालते हैं. साल 2009 के लोकसभा चुनाव को देखें तो यहां 52.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. तब कांग्रेस की जीत हुई थी.
इसके बाद 2014 ने मतदान बढ़ा और 68.86% रहा, तब बीजेपी विजयी हुई. इसके बाद साल 2019 में फिर मतदान प्रतिशत बढ़ा और 72.75% रहा, तब भी बीजेपी को जीत मिली. 26 अप्रैल को हुए चुनाव को देखे तो यहां 72.24 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस बार पिछले चुनाव से मात्र 0.51% कम वोटिंग हुई है.
क्या बन रही हैं संभावनाएं?
मतदान प्रतिशत बढ़ने पर बीजेपी को पिछले दो चुनावों में जीत मिली है लेकिन इस बार पहले जैसा ही मतदान हुआ. ऐसे में चर्चाएं है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के कारण भारत आदिवासी को ताकत मिली और महेंद्रजीत सिंह मालविया के बीजेपी में आने से भाजपा को ताकत मिली. दोनों में काटे की टक्कर बताई जा रही थी. वोटिंग प्रतिशत न कम हुआ और ना बढ़ा जिससे अब भी जीत हार का मार्जिन कम ही दिखाई दे रहा है. यानी कांटे की टक्कर है.
खास बात यह भी है कि दोनों प्रत्याशी भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत और बीजेपी के महेंद्र जीत सिंह मालविया के ग्रह क्षेत्र (विधानसभा क्षेत्र) में बंपर वोटिंग हुई है. राजकुमार चौरासी विधानसभा से विधायक है यहां पिछली बार 69.99 प्रतिशत वोटिंग हुई और इस बार 71 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं मालविया बागीदौरा से विधायक रहे. यहां पिछली बार 72.33 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस बार 76.66 हुआ है.
यह भी पढ़ें: मेवाड़-वागड़ में दिलचस्प चुनावी मुकाबला, 4 सीटों पर पहले चरण से ज्यादा, लेकिन पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान