Banswara Mahi Mahotsav: 100 टापुओं के शहर में 15 फरवरी से होगा माही महोत्सव, ये कार्यक्रम बढ़ाएंगे पर्यटकों का रोमांच
Banswara News: 100 टापुओं का शहर बांसवाड़ा उदयपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर है. यहां 15 फरवरी से माही महोत्सव की शुरुआत होगी. इसमें पर्यटकों के लिए कई खास आयोजन किए जाएंगे.
Mahi Mahotsav In Banswara: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) अपनी खूबसूरती के लिए विश्व में प्रसिद्ध है. यहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन उदयपुर के अलावा इसके आस-पास भी प्रकृति ने अपनी खूबसूरती बिखेर रखी है. इनमें से ही एक है 100 टापुओं का शहर बांसवाड़ा (Banswara). उदयपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा में माही महोत्सव (Mahi Mahotsav) की शुरुआत होने जा रही है. इस महोत्सव में वाटर स्पोर्ट्स और सांक्रतिक कार्यक्रमों के साथ ही पर्यटकों के लिए कई अनेय खास आयोजन किए जाएंगे.
माही महोत्सव 15 फरवरी से शुरू होगा जो चार दिन तक चलेगा, लेकिन बांसवाड़ा में इसके प्रचार-प्रसार के लिए एक फरवरी से ही एक्टिविटी शुरू हो जाएगी. दरअसल, माही नदी है और राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा माही बांध भी इसी पर बना है. इस बांध के विशाल फैलाव के कारण यहां प्राकृतिक टापू बने हैं. इनकी संख्या तय नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि यहां 100 टापू हैं. खास बात यह है कि इस महोत्सव को धूमधाम से मनाने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए स्कूलों को जोड़ा जा रहा है.
15 फरवरी से शुरू होगा माही महोत्सव
बांसवाड़ा कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो हर स्कूल में माही महोत्सव के बारे में बच्चों को जानकारी दें, ताकि उनके परिवारजन भी इससे जुड़ें. साथ ही प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएं. यहीं नहीं बताया जा रहा है कि एक फरवरी से यहां के डाया तालाब में बोटिंग भी शुरू की जाएगी. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने माही महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए एक फरवरी से प्री इवेंट एक्टिविटी करवाने के निर्देश भी दिया है. बता दें कि, उदयपुर तक आने वाले पर्यटक आगे घूमने नहीं जाते हैं.
पर्यटक अपना टूर पैकेज उदयपुर तक ही रखते हैं. ऐसे में उदयपुर तक आने वाले पर्यटकों को बांसवाड़ा लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्हें खुली बस से बांसवाड़ा दर्शन करवाया जाएगा. चार दिन के इस महोत्सव में अलग अलग जगह पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें सांस्कृतिक संध्या के साथ वाटर स्पोर्ट्स सहित अन्य एडवेंचर होंगे. इसमें चाचा कोटा आइलैंड पर दीपदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. वहीं पर्यटकों के लिए वाटर स्पोर्ट्स, हॉट एयर बलून, बोट पैरासेलिंग, साइकिलिं और बर्ड वॉचिंग आदि कार्यक्रम भी होंगे.
ये भी पढ़ें-Kota News: हॉस्टल कर्मचारियों को दी जा रही गेटकीपर ट्रेनिंग, स्टूडेंट्स के सुसाइड रोकने में मिलेगी मदद