Banswara: भले ही हम डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं. सरकार महिलाओं को मुफ्त में मोबाइल तक बांटने जा रही है लेकिन आज भी आदिवासी और ग्रामीण अंचल क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. संपर्क करने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है. लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में ऐसा वाकया हुआ कि सभी देखकर चौंक गए. दो कर्मचारी खजूर के पेड़ पर चढ़े हुए दिखाई दिए वह भी सरकारी काम को लेकर. इस स्थिति के कारण लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.


ऑनलाइन योजना बनी परेशानी का कारण


दरअसल मामला बांसवाड़ा जिले के गढ़ी उपखंड के भतार पंचायत के डामोरपाड़ा का है. यहां इन दिनों इंटरनेट का नेटवर्क नहीं आने से सबसे ज्यादा परेशानी मनरेगा श्रमिकों को हो रही है. मनरेगा के तहत काम में लगे श्रमिकों की हाजिरी ऑनलाइन भरनी पड़ती है. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां नेटवर्क की समस्या बनी हुई है. इसी कारण श्रमिकों की अटेंडेंस भरने के लिए दो लोग खजूर के पेड़ पर चढ़ गए ताकि नेटवर्क आने पर सभी श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी भर सके.


Rajasthan Corona News: सीएम अशोक गहलोत बोले- कोरोना के बढ़ते मामलों को चेतावनी के तौर पर लिया जाए


ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध


अगर ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं हो तो किसी श्रमिक को भुगतान नहीं किया जा सकता है. यहां खजूर के पेड़ पर मेट ऊपर चढ़े और श्रमिकों की अटेंडेंस भरी. श्रमिकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से 60 और उपखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर है. अमूमन हर पंचायत में रोज 200-300 से अधिक श्रमिक मनरेगा योजना में काम करते हैं. सभी के साथ समस्या हो रही है. गांव में नेटवर्क की समस्या के कारण श्रमिकों की हाजिरी नहीं होने से सभी विरोध में उतर गए. इसको लेकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने यह तक कहा कि राजस्थान सरकार ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था को बंद करे.


Rajasthan: सूचना कानून के प्रति बेरुखी पड़ी भारी, 5 अधिकारियों पर लगाया गया जुर्माना