Banswara Suicide Case: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 16 साल की एक नर्सिंग छात्र ने जहर खा कर आत्महत्या कर लिया. इस घटना में हैरान करने वाली बात ये है कि नाबालिग छात्रा गर्भवती थी और उनसे बच्चे को जन्म दिया. घटना उजागर होते ही प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले की पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मृतक छात्रा के परिजनों से बातचीत की. इस मामले में पुलिस ने बांसवाड़ा जिले के राज तालाब थाने में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. इस घटना की जांच एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा की जा रही है. पुलिस के अनुसार, 16 साल की नर्सिंग छात्र प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है, जो बांसवाड़ा में राज तलब थाना क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी और एएनएम का कोर्स कर रही थी. उसकी रूम में ही एक रूममेट युवती भी रहती थी. मृतका की रूममेट फिलहाल अपने घर गई हुई है.
मृतका 8 माह की थी गर्भवती
रूममेट की गैरमौजूदगी में मृतक छात्रा अकेली थी, जब रूममेट छात्रा घर से लौट कर रूम पहुंची तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया. जिसके बाद रूममेट ने दरवाजाय खटखटाया, लेकिन दरवाजा उसने नहीं खोला. परेशान होकर मृतका की रूममेट छात्रा ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तो वह अचेत अवस्था में पड़ी हुई मिली. इसके बाद आनन फानन में छात्रा को बांसवाड़ा जिले के राजकीय महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. यहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. यह बात सामने आई कि छात्रा 8 माह की गर्भवती थी. रूममेट ने बताया कि मृतका मोबाइल पर वह किसी युवक से बात करती थी.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले की जांच प्रतापगढ़ जिले के एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि सूचना मिली थी कि महात्मा गांधी हॉस्पिटल में एक नाबालिग बच्ची भर्ती थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वह प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली थी और बांसवाड़ा में एएनएम का कोर्स कर रही थी. ऋषिकेश मीणा ने आगे बताया कि यह भी सामने आया है कि छात्रा गर्भवती थी, जिसने मृत बच्चे को जन्म दिया था. फिलहाल युवती और बच्चे दोनों की मौत हो गई. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: