Banswara News: गांव हो या शहर, हम देखते आए हैं कि अपनी मांगों के लिए लोग अधिकारियों को ज्ञापन देते हैं. लेकिन बांसवाड़ा जिले के मोटाटांडा गांव से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुरुषों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और मांग भी अनोखी रखी गई है.
मर्दों की मांग है कि गांव में थाना नहीं खुलना चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो महिलाएं छोटी-छोटी बात पर पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देंगी. इस ज्ञापन की चर्चा चारों ओर हो रही है. यही नहीं, पुरुषों ने थाने की जगह अन्य भवन बनाने की मांग कर दी है.
5 बीघा जमीन पर बनने वाला है थाना
मोटाटांडा गांव के लोगों ने मोटगांव के थानाधिकारी रूपलाल मीणा को ज्ञापन दिया है. दरअसल, इस गांव में थाना बनाने के लिए आस पास के 5 गांव के पंच-सरपंचों ने गांव की आवंटित 5 बीघा जमीन पर थाना खोलने की मांग की थी.
इसके बाद पहले मोटाटांडा गांव के सरपंच ने जमीन की एनओसी भी दे दी थी लेकिन बाद में एनओसी निरस्त कर दी क्योंकि गांव के लोगों ने मांग की थी. अब ज्ञापन में कुछ और भवन बनाने की मांग कर रहे हैं.
गांव के पुरुषों ने क्या कहा ज्ञापन में
थानाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि अगर हमारे गांव में आवंटित जमीन पर थाना बनता है तो हमारे घर की महिलाएं छोटी-छोटी बातों को लेकर हम पुरुषों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा देंगी. इसलिए हम थाने का भवन नहीं बनाना चाहते हैं. यह भी कहा कि इस जमीन पर हम ग्राम वासियों ने अपने-अपने कब्जे कर पत्थर भी डाल रखे हैं.
इस जगह पर जमीन आवंटित है, यहां हम ग्रामवासी हॉस्पिटल खुलवाना चाहते हैं ताकि अभी गांव से 3 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. वहां पर भी सुख सुविधाओं का अभाव है. इसलिए यहां हॉस्पिटल खोल दिया जाए.