Banswara News: 60 साल पहले किया था लव मैरिज, अब बेटी-दामाद ने रीति रिवाज से कराई शादी, हर तरफ हो रही चर्चा
Banswara News: लव मैरिज के 40 साल बाद दामाद ने 60 साल की उम्र में सास ससुर की शादी करवाई है. बांसवाड़ा में 60 साल पहले धनजी अमलियार ने लव मैरिज की थी. उस दौरान शादी विधिवत नहीं हुई थी.
Banswara News: प्यार करने वालों की कोई उम्र नहीं होती. प्यार जब भी परवान चढ़ता है तो अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता है. आज हम आपको ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी बताने जा रहे हैं. 40 साल तक एक दूसरे से प्यार करते रहे और 60 साल की उम्र में शादी चर्चित हो गई है. बांसवाड़ा जिले के बड़ली पाड़ा गांव में हुई शादी की की हर तरफ चर्चा हो रही है. कहते हैं प्यार करने की ना तो कोई उम्र होती है ना ही शादी की, प्यार कब किससे हो जाए कहना मुश्किल है. अनोखी शादी कर जीवन जीने की मिसाल पहले भी देखी गई है.
लव मैरिज के 40 साल बाद बुजुर्ग सास-ससुर की दामाद ने कराई शादी
बांसवाड़ा के 60 वर्षीय प्रेमी जोड़े की कहानी जानकर थोड़ी हैरानी होगी. एक दामाद ने अपने सास-ससुर की शादी करवाई है. शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को देखकर हैरान हैं तो कुछ तारीफ कर रहे हैं. 60 साल पहले धनजी अमलियार ने लव मैरिज की थी. उस दौरान उन्होंने ना तो सात फेरे लिए थे और ना ही हल्दी की रस्म अदा की गई. दोनों की एक बेटी सीमा और दामाद भी है.
बेटी और दामाद ने एक बार फिर से दोनों की शादी कराने का फैसला लिया. शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई. हल्दी की रस्म पहले पूरी की गई, मंगल गीत गाए गए और बुजुर्ग कपल ने सात फेरे के लिए एक-दूसरे को फूल माला भी पहनाई. शादी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. लोगों ने बुजुर्ग कपल को आशीर्वाद दिया और बधाई भी दी गई. शादी के वायरल वीडियो की तारीफ हो रही है.
UP Election 2022: पश्चिमी यूपी से कैंपेन की शुरुआत करेंगे Amit Shah, जानें क्या है उनका प्लान?
Goa Elections: बीजेपी में बगावत जारी, टिकट नहीं मिलने के बाद PWD मंत्री दीपक पाऊसकर का इस्तीफा