बांसवाड़ा सीट पर 3 बजे तक नहीं पहुंचे पूर्व मंत्री अर्जुन बामनिया, अरविंद डामोर ने भरा पर्चा
Rajasthan News: नामांकन के अंतिम दिन बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर नाटकीय घटनाक्रम के बाद नोमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हुई. यहां कांग्रेस के साथ भारत आदिवासी पार्टी की गठबंधन की बात चल रही थी.

Rajasthan Lok Sabha Election: मेवाड़ में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन रहा. सभी सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन भरा लेकिन सबसे बड़ा नाटकीय घटनाक्रम बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी में चला.
यहां कई दिनों से भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन की बात चल रही थी. फिर पूर्व मंत्री ने नामांकन प्रक्रिया पूरी की लेकिन अंतिम समय में युवा नेता अरविंद डामोर ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा. जानिए क्या चला सुबह से घटनाक्रम.
महेंद्रजीत सिंह मालविया के कांग्रेस से भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तलाशने के साथ भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन की भी चर्चाएं चला रही थी. लेकिन अंतिम समय गठबंधन नहीं हुआ और प्रत्याशी घोषित किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

