Rajasthan Lok Sabha Election: मेवाड़ में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन रहा. सभी सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन भरा लेकिन सबसे बड़ा नाटकीय घटनाक्रम बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी में चला.


यहां कई दिनों से भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन की बात चल रही थी. फिर पूर्व मंत्री ने नामांकन प्रक्रिया पूरी की लेकिन अंतिम समय में युवा नेता अरविंद डामोर ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा. जानिए क्या चला सुबह से घटनाक्रम.


महेंद्रजीत सिंह मालविया के कांग्रेस से भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तलाशने के साथ भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन की भी चर्चाएं चला रही थी. लेकिन अंतिम समय गठबंधन नहीं हुआ और प्रत्याशी घोषित किया.


दरअसल बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर लंबे समय से भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चाएं चल रही है, लेकिन आज कुछ अलग ही हुआ. चर्चाएं है कि नामांकन के अंतिम दिन 4 अप्रैल आज सुबह भारत आदिवासी से गठबंधन नहीं होने की जिला स्तर पर सूचना मिली.

 

यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने कहा कि जिला स्तर पर ही प्रत्याशी तय करे. इसके बाद अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे अर्जुन बामनिया ने नामांकन प्रक्रिया शुरू की और पूरी भी की. सभी अर्जुन बामनिया का इंतजार कर रहे थे लेकिन वह 3 बजने में कुछ देर तक नहीं आए. इधर अंतिम समय में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरविंद डामोर पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी को नामांकन सौपा जिसे देख सभी चौक गए. 

 

इधर, मीडिया को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या ने बताया कि बामनिया और अरविंद, दोनों ने नामांकन फार्म भरा था लेकिन ऊपर से कहा गया कि एक ही नामांकन भरना है. फिर डूंगरपुर और बांसवाडा के पदाधिकारियों ने चर्चा कर अरविंद डामोर के नाम पर सहमति की. फिर अरविंद ने फार्म भरा.