Banswara News: बैरक में किया छेद, जेल की दीवार फांदी और फिल्मी अंदाज में भाग गए तीन बंदी
Banswara Jail News: चार दिन पहले ही आरोपियों को अपहरण, चोरी और दुष्कर्म जैसे आरोपों में अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा था.
Rajasthan News: फिल्मों में आपने देखा होगा कि किस तरह से बंदी जेल तोड़कर भाग जाते हैं. उसी प्रकार की एक घटना राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा जिला जेल (Banswara District Jail) में सामने आई है. मात्र 4 दिन पहले आए तीन बंदियों ने जेल की दीवार में सुराख कर दिया और फरार हो गए. इतने कम दिनों की प्लानिंग में जेल ब्रेक करने की वारदात को सुनकर हैरत में है. फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस (Police) ने तीन में से एक बंदी को दबोच लिया है. घटना गुरुवार (9 जून) तड़के की है जब बंदी जेल तोड़कर भागे.
कमलेश भाबोर, परमेश डामोर और प्रवीण निनामा नाम के तीन बंदी चार दिन पहले ही जेल में आए थे. इनके ऊपर अपहरण, चोरी और दुष्कर्म जैसे मामले दर्ज हैं. अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा था. कमलेश इस मामले जेल तोड़ने का मास्टर माइंड बताया जा रहा है. तीनों ने मात्र चार दिन में बैरक की दीवार में छोटे औजारों से छेद कर दिया. हैरानी की बात यह है कि आरोपी महज 7 इंच का छेद बनाकर बैरक से निकले और फिर कंबल बांधकर करीब 30 फुट ऊंची जेल की दीवार फांदकर भाग गए. हैरानी बात यह भी है कि जेल की दीवार के ऊपर 240 बोल्ट का बिजली का करंट रहता है जिसे छूते ही झटका लगता है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि वे इस बिजली करंट से कैसे बच निकले.
तीनों एक दूसरे से थे अनजान
मामले को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि तीनों बंदी एक दूसरे को नहीं जानते थे. 4 दिन पहले ही तीनों की आमद बैरक में दोस्ती हुई थी और फिर कमलेश ने भागने का प्लान बनाया. बताया जा रहा है कि इन तीनों के साथ एक और बंदी था जो दीवार पर चढ़ने के समय डर गया और फिर से बैरक में चला गया. जेलर मान सिंह ने बताया कि दीवार में छेद कर तीन कैदी भागे हैं. बिजली प्रवाह चालू हालत में था. उन्होंने दीवार पर चढ़ने और फिर उतरने के लिए कंबल का प्रयोग किया. सीसीटीवी की जांच की जा रही है जिसके लिए तकनीकी स्टाफ को बुला लिया गया है और पुलिस को रिपोर्ट दी है.
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: दोस्तों संग पत्नी को ससुराल से वापस लाने पहुंचा था पति, पहले हुई तकरार फिर हुई जमकर पिटाई