Rajasthan News Today: उदयपुर और चित्तौड़गढ़ अफीम या काला सोना का बड़ा उत्पादक क्षेत्र है. इस क्षेत्र में पुलिस के जरिये लगातार कार्रवाई कर तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है. हालांकि इस बार मामला उलटा हो गया, जब पुलिस ही तस्करी में शामिल निकली. इस मामले में आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.


बांसवाड़ा जिला पुलिस ने अपने ही विभाग में तैनात कांस्टेबल को अफीम डोडाचूरा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि पुलिस कांस्टेबल से भारी मात्रा में डोडा चूरा जब्त किया गया, जिसे आरोपी कांस्टेबल ने जिला पुलिस लाइन में ही अपने क्वाटर में छिपा कर रखा था. पुलिस ने पति पत्नी सहित अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.


तस्कर की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में पाली जिले के गुड़ा एंदला थानाधिकारी ने फोन कर सूचना दी थी, जहां उन्होंने बताया था कि एक बस बांसवाडा से जोधपुर जा रही थी. इस बस के खलासी बीकानेर निवासी श्रवण बेनीवाल के कब्जे से अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ है. आरोपी श्रवण ने बताया है कि बरामद अफीम डोडा चूरा वह बांसवाड़ा पुलिस कांस्टेबल सुनिल विश्नोई से खरीदकर लाया है.


पुलिस क्वार्टर में छिपाया डोडा चूरा
सूचना पर जिला पुलिस टीम के अधिकारी बांसवाड़ा शहर के जीपीओ के पीछे पुलिस क्वार्टरों में पहुंचे. यहां कांस्टेबल सुनिल के क्वार्टर की तलाशी ली गई. उसके क्वार्टर से 22.190 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा और 2.980 किलोग्राम डोडा चूरा का पाउडर बरामद हुआ है. मौके से कांस्टेबल सुनिल की पत्नी गुड्डी विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर कांस्टेबल सुनील नहीं मिला.


मंदसौर से आरोपी को पुलिस ने दबोचा
एसपी अग्रवाल ने बताया कि एक पुलिस टीम को कांस्टेबल सुनिल विश्नोई की तलाश में रवाना किया गया. सूचना मिली की कांस्टेबल मध्य प्रदेश के मंदसौर में हैं. टीम वहां पहुंची और कांस्टेबल सुनील सहित उसके साथी सहीराम, कालुराम और मुकेश को गिरफ्तार किया. मामले में जांच जारी है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हीटस्ट्रोक से 6 लोगों की मौत, जानें IMD अपडेट