एक्सप्लोरर
Advertisement
'मेरे ऊपर दर्ज करो मुकदमा...', सुखिर्यों में छाया बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत का यह सोशल मीडिया पोस्ट
Rajasthan Politics: बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उदयपुर सांसद मन्नालाल पर निशाना साधा है. उनके इस पोस्ट से बांसवाड़ा सीट एक बार फिर चर्चा में आ गई है.
Banswara News: राजस्थान की मेवाड़-वागड़ की चार लोकसभा सीटों में से बांसवाड़ा सीट हॉट सीट रही है इस वजह से यह सीट लोकसभा चुनाव के दौरान सुखिर्यों में छाई थी. यह सीट एक बार चर्चा में आ गई है. इस सीट पर भाजपा को हराकर जीत हासिल करने वाले भारत आदिवासी पार्टी से सांसद राजकुमार रोत उदयपुर सांसद पर निशाना साधा है.
लगातार जनजाति क्षेत्र के मुद्दों पर मुखर रहने वाले राजकुमार रोत ने एक मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उदयपुर से बीजेपी सांसद मन्नालाल पर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया है कि वे पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, अगर मुकदमा दर्ज करना है तो उनके ऊपर कीजिए. इसके बाद से हर तरफ चर्चाएं होने लगी है. जानिए क्या है मामला.
राजकुमार रोत ने किया सोशल मीडिया पर मैसेज
दरअसल गत सप्ताह उदयपुर से बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत का सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू चल रहा था. इस पर दो यूजर ने धमकी भरे मैसेज किए थे. इस मामले में पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जो प्रतापगढ़ जिले के धरियवाद का रहने वाला है कुंती मीणा है और बीएससी का छात्र है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया.
जिसका नाम सलूंबर निवासी खानूराम मीणा है. आरोपी गुजरात के भावनगर ने मजदूरी करता है और पुलिस ने वहीं से गिरफ्तार भी किया. इसने लिखा था कि बहुत जल्द उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा.याद रखना तुम्हारी वाडिया विसर्जन उठने वाली है.
राजकुमार ने सोशल मीडिया पर यह लिखा
सांसद राजकुमार रोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि ''उदयपुर सांसद महोदय अपने पद का दुरुपयोग कर आदिवासी मजदूर लोगों को परेशान करना बन्द करें. रगड़ा निकाले का अर्थ किसी को मारना नहीं होता, सांसद बनते ही कई गरीब लोगों को परेशान करने का काम किया है, पर ध्यान रखना समय आने पर ये जनता लोकतांत्रिक तरीके से रगड़ा निकाल देगी.''
आगे लिखा, ''रगड़ा निकालने का मैंने बोला है और निकाल भी दिया, मुकदमा करना है तो मेरे पर करें''.
इसे भी पढ़ें: बजट में मेवाड़ को सौगात? आदिवासियों के लिए सेना में भर्ती समेत इन मांगों पर सीएम भजनलाल ने जताई सहमति
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion