Rajasthan News: बांसवाड़ा की 6 बहने नशे की सौदागर, 4 पुलिस के गिरफ्त में, 50 लाख की ब्राउन सुगर जब्त
उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. यहां नशे की सौदागर 6 बहनों में से 4 को गिरफ्तार किया है और 2 बहने-1 भाई फरार हो गया. आरोपियों से पुलिस ने 50 लाख की ब्राउन शुगर जब्त की
Udaipur News: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में पुलिस ने एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है. यहां पुलिस ने नशा बेचते परिवार को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि इस नशे के कारोबार में छह बहनों और हिस्ट्रीशीटर भाई शामिल थे. जिनमें से पुलिस ने चार बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में दो बहनों और एक भाई अभी भी फरार हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को उन से करीबन 50 लाख की ब्राउन शुगर जब्त की है. यही नहीं पूछताछ की गई चौंकने वाले खुलासे हुए. जानते हैं कौन है परिवार और क्या है कहानी.
ऐसे हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई बांसवाड़ा शहर के इंदिरा कॉलोनी में हुई है. सीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि शहर में सीएलजी बैठक हुई थी जिसमें लोगों ने सबसे बड़ा मुद्दा बढ़ते नशे के कारोबार का बताया था. इसके बाद पुरे शहर में टीमें लगातार काम कर रही थी. ऐसे में मुखबिर से सूचना मिली कि इंदिरा कॉलोनी में एक परिवार ड्रग्स रैकेट चलाते हैं. जिसमें 6 बहने और एक हिस्ट्रीशीटर शामिल है. नाम पता किया तो मल्लिका, परवीन, जीनत, अंजुम, कायनात, तबतसुम और भाई अली सामने आए. टीम तैयार की और रात में इंदिरा कॉलोनी स्थिति उनके घर पर रेड डाली. वहां से मल्लिका, परवीन और भाई अली जो हिस्ट्रीशीटर है वह मौके से फरार हो गए. वहीं मौके पर चारों बहने ब्राऊन शुगर की पुड़िया पैकिंग करती हुई पाई गई. चारो को मौके से गिरफ्तार किया और ब्राउन शुगर जब्त की.
इतनी मात्रा में जब्त की, प्रतापगढ़ से मंगवाते थे
पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी बहनों को गिरफ्तार किया और ब्राउन शुगर का तोल किया. मौके से 790 पुड़िया जो कि 186.4 ग्राम की थी उन्हें जब्त किया. इनकी बाजार मूल्य 50 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी बहनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि शहर और इसके आसपास के एरिया में इसकी पूड़ियों की सप्लाई करते थे. यह भी बताया कि ब्राउन शुगर को प्रतापगढ़ जिले से मंगवाई जाती थी. अब इसकी चैन का पता लगा रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए करीब 2 माह तक बहनों पर नजर रखी. सबूत मिलने के बाद धावा बोल.
यह भी पढ़े: उदयपुर संभाग की 28 विधानसभा सीटों पर नजर, अमित शाह ने क्यों किया गुजरात चुनाव का जिक्र?