Banswara: पति ने विदेश से भेजा पत्नी को तलाक,तलाक, तलाक...का मैसेज, पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप
Banswara News: तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के पांच साल बाद भी मामले सामने आ रहे हैं. बांसवाड़ा में एक पति ने विदेश से पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक का मैसेज भेजकर तलाक दे दिया.
Banswara Triple Talaq Case: मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक की प्रथा को भारतीय संसद द्वारा पांच साल पहले असंवैधानिक घोषित कर दिया था. साथ ही इसे दंडनीय अपराध की श्रेणी में लाया गया था. पांच साल होने के बाद भी अब तक ऐसे मामले रुक नहीं रहे हैं.
बांसवाड़ा में तो एक चौंकाने वाला मामला यह सामने आया है, जिसमें एक पति ने पत्नी को विदेश से मोबाइल पर तीन तलाक का मैसेज भेज, तलाक दे दिया. जब ऐसा हुआ तो पत्नी ने कानून की शरण ली जानिए क्या हैं मामला.
दहेज के लिए शुरू कर दिया परेशान करना
पत्नी ने बांसवाड़ा महिला थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2015 में शाहबाज बैग से शादी हुई थी. इसके बाद सब कुछ थीं चल रहा था. हमारे दो बेटियां भी हुई. शादी के कुछ समय बाद से पति ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया.
पति चला गया कुवैत
कई बार मारपीट भी करता था. यहीं नहीं, विदेश जाने के लिए उसने यह तक मांग रखी कि पिता से 5 लाख रुपए लेकर आ. इसके बाद दोनों बेटियों से साथ में घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद से पीहर में ही रह रही हूं. इसके कुछ समय बाद वह कुवैत चला गया.
नहीं की गई कोई कार्रवाई
पिता ने कहा कि गत 22 फरवरी को हम बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक के सांबा पेश हुए थे. उनको रिपोर्ट दी थी. क्योंकि शाहबाज कुवैत से आया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने को कार्रवाई के आदेश दिए. हम उस दिन शाम तक थाने में बैठे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब बेटी को तलाक का मैसेज भेजा है.
महिला थानाधिकारी खुशबू ने बताया कि महिला ने दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दी है और तीन तलाक कहकर तलाक देने का भी कहा गया है. मामले पति सहित सास और उनकी बहनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें: Alwar: विधवा पेंशन दिलाने के बहाने महिला से दरिंदगी, पड़ोसी ने दोस्तों के साथ मिलकर की हैवानियत