Banswara Video: सोशल मीडिया पर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का है. एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में महिला को पेड़ से बांधकर डंडे से मारा जा रहा है. पेड़ से बंधी महिला दर्द के मारे चिल्ला रही है और एक शख्स लकड़ी से लगातार पिटाई करते जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी राजेश कुमार मीणा ने सख्त रुख अपनाते हुए घाटोल डीएसपी कैलाश चंद्र और थानाधिकारी कर्मवीर सिंह को मामले की जांच के आदेश दिए.
पत्नी की बेवफाई का सबक सिखाने के लिए क्रूरता की हद
थानाधिकारी ने रात को पूरे मामले का खुलासा किया है और मारपीट करने वाले पति सहित कुछ युवकों को हिरासत में लिया. वायरल वीडियो में पेड़ से बांधकर महिला की पिटाई कर रहा युवक कोई नहीं और बल्कि पति है. पत्नी को आशिक के साथ घूमते हुए देखा तो आग बबूला हो गया. उसने पत्नी की बेवफाई का सबक सिखाने के लिए पेड़ से बांधकर डंडे से पिटाई की. इस दौरान एक युवक का बनाया वीडियो अब वायरल हो रहा है.
Jodhpur News: युवक ने पेट को बना लिया गुल्लक, निगले 63 सिक्के, ऑपरेशन करते समय डॉक्टर हो गए हैरान
वीडियो ट्वीट करते हुए बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से सवाल किया है. 'यही है लड़की हूं, लड़ सकती हूं?' प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश तुरंत पहुंच जाती हैं लेकिन राजस्थान की बात आते ही पट्टी बांध लेती हैं.
वायरल वीडियो के आधार पर पति समेत आरोपी गिरफ्तार
वायरल वीडियो पर जवाब देते हुए बांसवाड़ा एसपी राजेश कुमार मीण ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, युवती शादीशुदा है और गांव में किसी और युवक के साथ घूम रही थी. युवती के पति और अन्य परिजन को जानकारी होने पर आगबबूला हो गए. उन्होंने युवती और युवक दोनों को पकड़कर पेड़ से बांधा और पिटाई कर दी. मौके पर पुलिस के पहुंचने तक आरोपित फरार हो चुके थे. बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.