Banswara Viral News: बांसवाड़ा जिले में पति और पति का एक रोचक और चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चाएं हो रही है. पीहर गई पत्नी को जब पति ने ससुराल आने को कहा तो पत्नी ने अजीब डिमांड रख दी. 


पत्नी ने पति को कहा कि शराब और मांस मिलेगा तब ही घर लौटूंगी. यह सुनकर परिवार तो चौका ही साथ में पति ने इसके बाद बड़ा कदम भी उठाया. पति ने पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पति ने खुद पत्नी पर एफआईआर में ये आरोप लगाए. 


इंदौर में हुई थी शादी इसके बाद विवाद
पति चिराग ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर ने बताया कि मध्य प्रदेश के धार के परिचित ने इंदौर निवासी नेहा जैन के बारे में बताया था. इसके बाद परिवार से मिले और शादी की बात पक्की हुई.


इसमें उन्होंने 2 लाख रुपए की मांग रखी जिसमें हामी भरी. 2 लाख रुपए देने के बाद जून 2023 में इंदौर में शादी हुई. शादी के बाद नेहा को घर लेकर आए और तीन चार दिन बाद उनके पिता के साथ पीहर भेजा. आगे बताया कि वह कुछ दिन बाद आई और रात में छत पर जाकर किसी से बात करना शुरू की. 


एक दिन उसे इसके बारे ने पूछा तो टाल दिया. एक दिन तो शराब की दुकान पर गई और शराब खरीदी फिर पीने लग गई. उसके माता पिता तो बताने की बात की तो उसने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. फिर रक्षाबंधन पर वह पीहर गई. डेढ़ माह तक नहीं आई. फिर शर्त रखी कि शराब और मांस मिलेगा तो ही आउंगी.


पुलिस ने क्या कहा
 कुशलगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह ने कहा कि युवक चिराग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सामने आया कि महिला के परिवार जनों ने अपने समाज के बारे में झूठ बोलकर शादी की. इसके बाद महिला अपने घर जाने के बाद नहीं आई. रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Kota: कोटा कोचिंग एरिया पर पुलिस की पैनी नजर, छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 14 मनचले गिरफ्तार