एक्सप्लोरर
Advertisement
प्रेमी के साथ पत्नी के मिलने पर भड़का पति और परिवार, पेड़ से बांधकर बेरहमी से की मारपीट
Banswara News: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है. यहां प्रेमी के साथ विवाहिता के मिलने पर पति और ससुराल के लोगों ने पेड़ से बांध दिया.
Rajasthan News: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले (अब बांसवाड़ा संभाग) के मोटागांव थाना क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है. यहां प्रेमी के साथ विवाहिता के मिलने पर पति और ससुराल के लोगों ने पेड़ से बांध दिया. इसके बाद बेरहमी से मारपीट करते रहे. जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो थाना पुलिस जाब्ते ने गांव में जाकर दोनों को छुड़ाया. इसके बाद पीड़ित महिला ने रात को पति सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. अब मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जानिए क्या हुआ पूरा मामला.
यह हुई घटना
दरअसल 18 मई को मोटा गांव थाने में ससुराल पक्ष के लोगों ने बहु (पीड़ित महिला) के गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया था कि महिला समाज के ही किसी अविवाहित युवक के साथ चली गई. इसके बाद महिला का पति और ससुराल पक्ष के लोगों खुद महिला की तलाश में जुट गए. उन्हे जानकारी मिली कि दोनों अहमदाबाद से आ रहे हैं. वह वहां पहुंचे और दोनों को लेकर गांव आए. इसके बाद युवक के रस्सी से हाथ और पैर बांधकर बैठा दिया. फिर महिला को रस्सी से पेड़ पर बांध दिया. बंधक बनाने के बाद परिवार के लोगों ने बेरहमी मारपीट की.
इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया. वायरल होते हुए पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस मौके पर पहुंची, युवक और महिला को छुड़ाया. वहीं पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए.
क्या कहा पुलिस अधिकारियों ने?
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के दो संतान है. वहीं युवक और महिला एक ही समाज के हैं. दोनों समाज के समारोह में आते जाते थे. इसी दौरान दोनों में जान पहचान हुई.18 मई को दोनों एक साथ घर छोड़कर निकल गए. मोटागांव थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि विवाहिता और युवक के साथ बंधक बना मारपीट की बात सामने आने पर मौके पर पहुंचे थे. दोनों को छुड़ाया और महिला की रिपोर्ट पर पति सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: MP News: बुरहानपुर में बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, फांसी देने की मांग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion