Banswara Crime: बांसवाड़ा में बीच बाजार खंभे से बांधकर युवक-युवती की पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग
Rajasthan Crime News: बांसवाड़ा एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपी पीड़ित युवती का भाई है. मारपीट के बाद पीड़ित युवक-युवती पर पेट्रोल डालकर आग तक लगाने की बातें भी वहां चल रही थी.
![Banswara Crime: बांसवाड़ा में बीच बाजार खंभे से बांधकर युवक-युवती की पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग Banswasra man and woman Tied with pole and beaten in market police arrested accused ANN Banswara Crime: बांसवाड़ा में बीच बाजार खंभे से बांधकर युवक-युवती की पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/db1eadbc45f7f96199989efc5c9dcc971679938425340449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banswara News: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जिले के अंदानपुरी कस्बे के बीच बाजार में युवक-युवती को खंभे से बांधकर पिटाई की गई. बड़ी बात यह है कि बीच बाजार इस तरह की दरिंदगी हो रही थी और लोग मूकदर्शक बने हुए थे. कोई भी व्यक्ति छुड़ाने के लिए नहीं आया.
इतना ही नहीं मारपीट के बाद पीड़ित पर पेट्रोल डालकर आग तक लगाने की बातें चल रही थी. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों को डिटेन किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने का कारण बताया.
तमाशबीन बने रहे लोग
बांसवाड़ा जिले में एक वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर सभी चौंक गए. इसमें युवक-युवती को रस्सी से खंभे से बांध दिया गया. इसके बाद एक युवक उनके साथ मारपीट कर रहा था. यही नहीं युवक के साथ मारपीट करते हुए वह बार-बार बोल रहा था कि पेट्रोल लाओ, आग लगा देंगे. यह पूरी घटना बीच बाजार घट रही थी और वहीं मौजूद लोग तमाशबीन बनकर बस देख रहे थे.
कोई भी युवक-युवती को छुड़ाने के लिए आगे नहीं आ रहा था. वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद आनंदपुरी थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को दबोचा.
क्या कहा एसपी ने?
बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पता किया तो सामने आया कि जो बंधा हुआ युवक है वह 25 साल का मुकेश है और साथ में 20 साल की युवती है. इन दोनों को बंधक बनाकर पिटाई की जा रही थी. इसमें आरोपी विजयपाल है जो युवती का भाई है. एसपी ने बताया कि इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी विजयपाल को डिटेन किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
इस मामले में अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस पूछताछ में मारपीट का कारण सामने आया कि मुकेश का भाई राजेश है, जिसके बीच पैसों का लेनदेन था. राजेश को शक था कि वह पैसा लड़की पर लुटा रहा है. राजेश ने उस लड़की को बुलाया तो वहां विजयपाल भी आया जो लड़की का भाई है. चारों के बीच कहासुनी हुई तो विजयपाल ने दोनों को बांधकर मारपीट की. इस पूरे मामले में अभी और पूछताछ जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)