Rajasthan Latest News: राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा खुद का वीडियो वायरल होने के बाद से सुर्खियों में हैं. दरअसल, सुशीला की बॉलिंग को देखते हुए सचिन तेंदुलकर ने उनका वीडियो शेयर किया था. अब भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय खोलने की मांग की है. 


बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ओलंपिक और वर्ल्ड कप जैसे खेलों में इंडिया का प्रदर्शन औसत या निराशाजनक रहता है. ऐसा इसलिए होता है कि इस तरह की प्रतिभाओं को आगे नहीं लाया जाता, या द्रोणाचार्य द्वारा अंगूठा कटवा लिया जाता है. 


 



BAP सांसद ने क्या कहा?


उन्होंने आगे लिखा, 'अगर सोशल मीडिया नहीं होता, तो आज प्रतापगढ़ की आदिवासी बिटिया की प्रतिभा सबके सामने नहीं आ पाती! ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा!


दरअसल, भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो शेयर किया था. उसके बाद से सुशीला मीणा नाम की यह मासूम क्रिकेटर सोशल मीडिया पर छा गई है. वह रातों-रात स्टार बन गई है. सुशीला की बॉलिंग ने सचिन को प्रभावित किया. अब सुशीला की मदद के लिए एक समाज सेविका आगे आई हैं. सुशीला को जूते गिफ्ट में मिले हैं. इसके साथ ही आर्थिक मदद भी मिली है. 


वहीं, राजस्थान की डिप्टी सीएम व बीजेपी विधायक दीया कुमार ने सुशीला मीणा से फोन पर बातचीत की थी. उन्होंने सुशीला को शुभकामनाएं दीं. 


कौन हैं सुशीला मीणा?


बता दें कि सुशीला मीणा प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं. उनकी उम्र में काफी छोटी हैं और उनका परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, लेकिन उसकी बॉलिंग क्षमता गजब की है. यदि 13 साल की सुशीला को सही तरीके से क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाए तो आने वाले समय में वह भारतीय टीम का भी हिस्सा बन सकती हैं. सुशीला भारत की अंडर 19 वीमेंस टीम में जगह बना सकती हैं. 


राजस्थान में महिला को बंधक बनाकर रेप करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुणे से गिरफ्तार