बॉलीवुड सिंगर Bappi Lahiri के निधन पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, कहा- हमेशा याद किया जाएगा योगदान
Bappi Lahiri Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी का निधन हो गया है. बप्पी दा के निधन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दुख जताया है.
![बॉलीवुड सिंगर Bappi Lahiri के निधन पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, कहा- हमेशा याद किया जाएगा योगदान Bappi Lahiri Passes Away CM Ashok Gehlot expressed grief over Bappi Lahiri death बॉलीवुड सिंगर Bappi Lahiri के निधन पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, कहा- हमेशा याद किया जाएगा योगदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/8618b97c6d213406f2a69676e01a8caf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bappi Lahiri Passes Away: बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का मुंबई (Mumbai) में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है. 69 साल के बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल अप्रैल में बप्पी दा कोरोना की चपेट में भी आए थे. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हुई है. बप्पी लहिरी के निधन पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दुख जताया है.
सीएम गहलोत ने जताया दुख
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''महान गायक और लोकप्रिय संगीतकार बप्पी लहिरी जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि. संगीत की दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रशंसकों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.''
Heartfelt condolences at the demise of legendary singer and popular music composer Bappi Lahiri ji. His contribution to the world of music shall always be remembered. May God give strength to his family, fans and admirers to bear this loss. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 16, 2022
हिट रहे बप्पी दा के कई गाने
बप्पी दा ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में गाने गाए जो काफी हिट रहे. इन फिल्मों में 'चलते-चलते', 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' शामिल हैं. बप्पी दा ने भारत में 80 और 90 के दशक में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने में अहम भुमिका अदा की थी. बप्पी दा ने साल 1985 में फिल्म 'शराबी' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.
सोने के गहनों से था खास लगाव
बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी. बप्पी लहिरी को बॉलीवुड का पहला रॉक स्टार सिंगर भी कहा जाता है. बप्पी दा का जन्म 17 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan School Reopen: अनलॉक हुआ राजस्थान, पूरी क्षमता के साथ खुले स्कूल, जानें नई गाइडलाइंस
शादी के बाद दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि उड़ गए पति के होश, बोला- 2 महीने हो गए अब तक....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)