Bappi Lahiri Passes Away: बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का मुंबई (Mumbai) में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है. 69 साल के बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल अप्रैल में बप्पी दा कोरोना की चपेट में भी आए थे. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत (Death) हुई है. बप्पी लहिरी के निधन पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने (Sachin Pilot) दुख जताया है.
संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति
सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि, ''मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लहरी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. उनका असामयिक निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करें.''
हमेशा याद किया जाएगा योगदान
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी बप्पी दा के न्धन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''महान गायक और लोकप्रिय संगीतकार बप्पी लहिरी जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि. संगीत की दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रशंसकों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.''
1985 में मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
बप्पी दा ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में गाने गाए जो काफी हिट रहे. इन फिल्मों में 'चलते-चलते', 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' शामिल हैं. बप्पी दा ने भारत में 80 और 90 के दशक में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने में अहम भुमिका अदा की थी. बप्पी दा ने साल 1985 में फिल्म 'शराबी' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.
पश्चिम बंगाल में हुआ था जन्म
बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी. बप्पी लहिरी को बॉलीवुड का पहला रॉक स्टार सिंगर भी कहा जाता है. बप्पी दा का जन्म 17 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था.
ये भी पढ़ें: