Baran Crime News: बारां के चौमुखा क्षेत्र में सोमवार देर रात दो हजार रुपए का विवाद खूनी संघर्ष बन गया. एक गुट ने दूसरे गुट पर घर में घुसकर चाकू और तलवार से धावा बोल दिया. हमले में एक शख्स की जान चली गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को डॉक्टरों ने कोटा रेफर कर दिया. कोटा में इलाज के दौरान एक शख्स नन्नू  की मौत हो गई. शहर में 2 दिनों के दौरान चाकूबाजी की दूसरी वारदात है.


2 हजार के विवाद में चाकू, तलवार से हमला


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस तफ्तीश शुरू कर दी है. कोतवाली एएसआई मोहनलाल यादव ने बताया कि घटना मालादेवी मोहल्ले में हुई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयान लिए. बयान में घायल कुलदीप पाठक ने बताया कि रवि पाठक, नन्नू, संदीप शर्मा, देवा गुर्जर और 7–8 दोस्तों के साथ घर पर बैठा था. इसी बीच विराट चौहान, सम्राट, विक्रम चौहान, ऋतिक, तन्नू सेन, अफजल ड्राइवर समेत 2–3 लोग घर पर आए और गेट खटखटाया.


Kota News: भ्रष्टाचार के मामले में जेल पहुंचे सीआई-कांस्टेबल, जमीन से कब्जा हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत


दोनों गुट के लोग आपस में दोस्त बताए गए


घर में दाखिल होने के बाद उन्होंने सभी पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया. कोतवाली एएसआई मोहन यादव ने बताया कि हमले में रवि पाठक, कुलदीप पाठक, विश्वेंद्र, रोहित उर्फ बिट्टू, निखिल उर्फ बिट्टू और नन्नू गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का कोटा में इलाज चल रहा है. दोनों गुट के लोग आपस में दोस्त बताए जाते हैं. झगड़ा 2 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर हुआ. कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने कहा कि दोनों गुटों में 2 हजार रुपए के लेनदेन का विवाद सामने आया है. एक गुट के हमले में नन्नू  की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.