Baran News: बारां (Baran) कांग्रेस नगर अध्यक्ष और नगर परिषद के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) को कांग्रेस (Congress) के ही महासचिव ने सिर में गोली मार दी. उन्होंने देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उनके सिर से गोली भी निकाल दी गई थी, लेकिन उसके बाद थी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनके सिर का काफी हिस्सा गोली लगने से डैमेज (Damage) हो गया था.


दोनों के बीच जमीन का विवाद इतना गहराया कि दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. बुधवार को कांग्रेस महासचिव राजेंद्र मीणा ने शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा को गोली मार दी थी, जिसके बाद बारां शहर में सनसनी फैल गई और नगर अध्यक्ष को तत्काल कोटा रेफर कर दिया था. नगर अध्यक्ष का निजी अस्पताल में सीनियर डॉक्टर्स की देखरेख में इलाज चल रहा था. उन्हें ऑपरेशन के बाद वेंटीलेटर पर रखा गया था. जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए उनकी सांसे टूट गईं. अंतिम संस्कार बारां में किया जाएगा.


पुलिस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही है. गौरव शर्मा इससे पहले के नगर परिषद के बोर्ड में उपाध्यक्ष भी रहे हैं. साथ ही वे ब्राह्मण संगठनों के अलावा कई और संगठन से भी जुड़े हुए थे. उनकी मौत के बाद समाज व परिवार में गहरा आक्रोश है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.


एक आवासीय योजना पर विवाद हुआ था 
बारां में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. बारां शहर अध्यक्ष और महासचिव पहले अच्छे दोस्त थे. साथ ही जमीन-जायदाद से जुड़े मामले में पाटनर भी थे. तलवाड़ा रोड पर एक निर्मित की जा रही आवासीय योजना पर दोनों के बीच काफी बहस हुई. इसी विवाद में महासचिव राजेंद्र मीणा ने गौरव शर्मा पर गोली चला दी जिससे गोली उनके सिर में जा लगी. पहले उन्हें  बारां लेकर  जाया गया और फिर वहां से उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया. लेकिन गुरुवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें- Mango Festival: आम के दीवानों के लिए शुरू त्योहार, राजस्थान में होगा Mango Festival का आगाज, मिलेंगी 50 से ज्यादा वैरायटी