Rajasthan News: जयपुर (Jaipur) डिस्कॉम की ओर से बकाया बिल भुगतान के लिए बारां जिले में सख्ती शुरू की जाएगी. बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे. इसके लिए एमडी स्तर से निगम अधिकारियों को बकायेदारों से वसूली को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. निगम बिजली निगम एसई ने जिले के हर लेवल के अधिकारियों को रोजाना कनेक्शन काटने और बकाया वसूली के टारगेट दिए गए हैं. जिले में डिस्कॉम के करीब 487 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है.
चलाया जाएगा विशेष अभियान
इस बकाया वसूली के लिए डिस्कॉम की ओर से विशेष अभियान चलाएगा. जिले में 22 प्रतिशत बिजली की भी चोरी हो रही है. जिसको लेकर भी सख्ती की जायेगी. गौरतलब है कि जिले में कई उपभोक्ताओं की ओर से लंबे समय से बिजली के बिल नहीं जमा करवाए जा रहे हैं. इसके चलते हर महीने निगम पर बकाया बढ़ने लगा है. बकायेदारों से वसूली को लेकर निगम की ओर से टीमें बनाकर कार्रवाई के लिए पहुंच रही हैं.
सख्त कार्रवाई के दिए गए हैं निर्देश
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में नियमित उपभोक्ताओं पर करीब 320 करोड़ रुपए और पीडीसी के करीब 167 करोड़ सहित कुल 487 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है. बिजली निगम एसई जेपी मीणा ने बताया कि डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रही बकाया वसूली के लिए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. अभियान के तहत डिस्कॉम के सभी एईएन से लेकर जेईएन तक और मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारियों और वृत्त लेखाधिकारियों को भी बकाया वसूली करने के लिए रोजाना के टारगेट दिए गए हैं. निगम की टीमें लगातार कार्रवाई के लिए पहुंच रही हैं वहीं बकायेदारों को वसूली के लिए नोटिस भेजे जा रहें है.