Baran News: कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़ने से बारां में भी पर्यटन बढ़ने की उम्मीद, क्षेत्र में खुशी का माहौल
मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर नेशनल पार्क से सटे राजस्थान के बारां जिले के शाहाबाद कंजर्वेशन रिजर्व में पहुंचने की संभावना है. जिसके बाद बारां में भी पर्यटन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
![Baran News: कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़ने से बारां में भी पर्यटन बढ़ने की उम्मीद, क्षेत्र में खुशी का माहौल Baran Kuno National Park release of Tiger is expected to increase tourism in Shahabad Conservation Reserve ANN Baran News: कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़ने से बारां में भी पर्यटन बढ़ने की उम्मीद, क्षेत्र में खुशी का माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/7657c36a65560f59cbd2dd545a74d8ad1663305632213449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में शाहाबाद कंजर्वेशन रिजर्व से बिल्कुल सटे मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में 17 सितंबर को नामीबिया से चीते लाकर छोड़े जाएंगे. इससे बारां में पर्यटन को रफ्तार मिलने की उम्मीदें बढ़ गई है. आगामी सालों में चीतों की संख्या बढ़ने पर इनके शाहाबाद कंजर्वेशन रिजर्व प्राकृतिक कॉरिडोर से पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया से पहुंच रहे चीतों को रिलीज करेंगे.
क्षेत्रवासियों में है खुशी का माहौल
कूनो नेशनल पार्क बारां के शाहाबाद से सटा होने से क्षेत्रवासियों में खुशी है. साथ ही आगामी समय में पर्यटन बढ़ने को लेकर उम्मीदें की जा रही हैं. शाहाबाद के 37 हजार हेक्टेयर जंगल को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया जा चुका है. यहां पर जंगल संरक्षण और प्रे-बेस को लेकर अभी से तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही ऐतिहासिक स्थल शाहाबाद में भी पर्यटन विकास को लेकर काम कराए जा रहे हैं. सहरिया आदिवासी जनजाति टूरिज्म सर्किट को लेकर भी कार्य योजना प्रस्तावित है. यह सब धरातल पर उतरता है, तो बारां में भी देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही से लोगों को आर्थिक संबल मिलेगा.
आएंगे 5 मादा और 3 नर चीते
कूनो सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क में लाए जाने वाले चीतों की संख्या अपडेट हुई है. नई जानकारी के अनुसार यहां 5 मादा और 3 नर चीता लाए जाएंगे. यह चीते 30 गुणा 50 वर्ग मीटर के 6 कंपार्टमेंट में क्वारंटाइन रहेंगे. चीता जयपुर के रास्ते ही कूनो नेशनल पार्क में चैपर के जरिए पहुंचेंगे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका में भी 12 चीते क्वारंटाइन है, उनको अक्टूबर में लाना प्रस्तावित है. चीतों को लाने के लिए विमान नामीबिया पहुंच चुका है. विभाग की ओर से यहां पूरी तैयारियां की हैं.
शाहाबाद वन विभाग एसीएफ मोहम्मद हफीज ने बताया कि शाहाबाद कंजर्वेशन रिजर्व कूनो नेशनल पार्क से बिल्कुल सटा हुआ है. आगामी सालों में चीतों की संख्या बढ़ने पर शाहाबाद कंजर्वेशन रिजर्व में भी इनका मूवमेंट होगा. हालांकि इसमें समय लग सकता है. शाहाबाद कंजर्वेशन रिजर्व 37 हजार हैक्टैयर में 6 फीट ऊंची चारदीवारी, वाटर होल विकसित करेंगे, जिससे शाकाहारी वन्यजीवों की संख्या बढ़ेगी. इससे चीतों को भी यहां उचित माहौल मिलेगा.
Bharatpur: भरतपुर में BJP नेता अरुण सिंह का बयान, डबल इंजन की सरकार पूरा करेगी ERCP योजना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)