Baran News Today: राजस्थान के बारां जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां शादी के तैयारियों में जुटे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. जिले के छीपाबड़ौद में एक घर में लड़की की शादी थी. घर पर मेहमान पहुंच चुके थे.


इसी दौरान तीन बहनों के इकलौते भाई के डूबने से मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई. ये पूरा मामला बारां जिले के छीपाबड़ौद का है. जहां परिवार के लोग लड़की की शादी तैयारियों में जुटे हुए थे.


पूरे परिवार में खुशी का माहौल था, दुल्हन के हाथ पर मेंहदी लग चुकी थी. शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार पहुंच चुके थे, वह भी दुल्हन के परिजनों के साथ शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. इसी दौरान दुल्हन के भाई की मौत की खबर मिलने से खुशियां मातम में बदल गई, परिवार में कोहराम मच गया.


जीजा के साथ नहाते हुए गहरे पानी में डूबा रितेश 
पीड़ित परिवार बारां के छीपाबड़ौद उपखंड इलाके का ही रहने वाला है. इस परिवार की चार भाई बहनों में से छोटी बहन विनीता का शुक्रवार (10 मई) को शादी होनी थी.


पूरे घर परिवार में खुशी का माहौल था. 15 वर्षीय छोटा भाई रितेश राठी पुत्र प्रहलाद सिंह अपने जीजा के साथ खजुरिया ल्यासी डैम में नहाने के लिए गया था. वहां कुछ लोग डैम में पहले से नहा रहे थे.


खजुरिया ल्यासी डैम रितेश राठी भी नहाने उतरा, इसी दौरान नहाते हुए वह गहरे पानी में चला गया. मौके पर मौजूद लोगों ने डूबते देख उसे बचाने की कोशिश की. लोगों ने रितेश को गहरे पानी से निकाल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.


मौके पर सबकी आंखें हो गई नम
जिस बहन की शादी थी, उसके घर से अगर इकलौते भाई की अर्थी उठ जाए तो उसकी क्या हालत होगी. इसका जीवंत उदाहरण देखने को मिला. बहन को भाई के लिए बिलख कर रोता देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई. 


इस संबंध में एसएचओ विजय सिंह ने बताया कि बारां जाकर परिजनों को विनीता की शादी करनी थी. जिसके लिए मैरिज हॉल बुक किया गया था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि बहन की शादी को लेकर भाई बेहद खुश था. वह हर काम में सहयोग कर रहा था.


शादी में पसरा मातम
एसएचओ विजय सिंह ने बताया कि तीन बहनों के बीच मृतक रितेश इकलौता भाई था. उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया. ये देखकर हर आंख से आंसू की धारा बह निकली. हालांकि बहन की शादी की रस्में तो अदा की गई, लेकिन उसमें मातम पसरा रहा. 


ये भी पढ़ें: 'किरोड़ी लाला मीणा होने चाहिए सीएम...' भाई कन्हैया लाल ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन?