Baran: बारां में 26 मई को एक साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे 2121 जोड़े, जुटेंगे एक लाख मेहमान
Baran News: राजस्थान के बारां जिले में अलग-अलग समुदाय के कई युवक-युवतियां एकसाथ विवाह के बंधन में बंधेंगे. इस सामूहिक विवाह का आयोजन गौशाला कल्याण संस्थान कर रहा है.
Mass Wedding Ceremony: राजस्थान के बारां (Baran) जिले में श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Wedding) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) और जिला प्रमुख उनकी पत्नी उर्मिला जैन भाया (Urmila Jain Bhaya) सहयोग दे रही हैं. सर्वधर्म विवाह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा जिसमें 2121 जोड़े एक साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. बताया जा रहा है कि यहां एक लाख लोग पहुंचेगे जिसके लिए व्यवस्था की गई है.
श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान 26 मई को सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसमें 2121 वर-वधुओं को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करवाया जाएगा. संस्थान के अध्यक्ष गौत्तम कुमार बोरडिया ने बताया कि राज्य के खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की प्रेरणा से संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन कराया जा रहा है. इसका आयोजन पंतजलि प्लांट के पास होगा. मेहमानों के लिए सुबह 10 बजे से प्रीतिभोज की व्यवस्था रहेगी. 10.15 बजे वरमाला समारोह होगा और दोपहर 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया जाएगा.
संस्था की ओर से कन्यादान में लाखों के उपहार
बोरडिया ने बताया कि प्रत्येक वधु को कन्यादान में संस्थान की ओर से सोने का मंगलसूत्र, सोने का टीकला, सोने के कान के, सोने की लोंग, चांदी की पायजेब, चांदी की बिछिया, फ्रीज, कूलर, एलईडी टीवी, सिलाई मशीन, किचन का बर्तन, पंखा, प्रेस,मिक्सी, बाटी ओवन, बेड, बिस्तर, गद्दा, तकिया, चादर, रजाई और वर को एक जोड़ी सफारी सूट, वधु को एक लहंगा चुन्नी, वर को सेविंग किट और वधु को श्रृंगार बॉक्स, एक-एक जोड़ी जूते-चप्पल, दीवार घडी, वर-वधु को सूटकेस समेत कुछ अन्य सामान्य दिए जाएंगे.
20 मई तक करवा सकते हैं पंजीयन
संस्थान अध्यक्ष गौत्तम बोरडिया ने बताया कि विवाह पंजीयन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तय की गई थी लेकिन जानकारी मिल रही है कि अभी भी कई जरूरतमंदों परिवारों के विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन रह गया है. बोरडिया ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद परिवारअपने बच्चे-बच्चियों के साथ श्रीबड़ां बालाजीधाम के सामने स्थित पशु चिकित्सालय में 20 मई तक पहुंच कर विवाह पंजीयन करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-